नई दिल्ली। निर्देशक सुदीप्तो सेन की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ रिलीज से पहले ही सुर्खियों में है। फिल्म में दावा किया गया है कि केरल में 32 हजार युवतियों का ब्रेनवॉश करके आईएसआईएस में शामिल करवाया गया। केरल में सत्तारूढ़ वामदल हो या फिर कांग्रेस, यूडीएफ सभी इस फिल्म के विरोध का बिगुल फूंक दिया है। विपक्ष का कहना है कि ये फिल्म प्रोपेगेंडा मूवी है। जिसके बनाने का उद्देश्य ये है कि एक राज्य के रूप में केरल की छवि को धूमिल की जाए। इतना ही नहीं फिल्म द केरल स्टोरी की रिलीज पर रोक लगाने के लिए देश के सर्वोच्च अदालत में याचिकाकर्ताओं दाखिल की गई। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने जमीयत उलेमा ए हिंद की ऐसी ही एक अर्जी पर अपना फैसला सुनाया है।
कोर्ट ने जमीयत उलेमा ए हिंद के फिल्म पर तुरंत बैन लगाने से इनकार कर दिया है। अदालत ने उन्हें को फटकार लगाते हुए कहा कि हर मामले के उपाय के तौर पर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा नहीं खटखटाया जा सकता है। CJI ने जमीयत उलेमा ए हिंद को केरल हाईकोर्ट जाने की भी नसीहत दी और सुनवाई करने से भी इनकार कर दिया। बता दें कि याचिका में बताया गया था कि फिल्म द केरल स्टोरी नफरत को बढ़ावा देने का काम कर रही है। वहीं मूवी को लेकर मचे बवाल के बीच CBFC ने द केरल स्टोरी को ‘A’ सर्टिफिकेट दे दिया है इसके अलावा सेंसर बोर्ड ने मूवी के कई सीन्स भी हटा दिए है फिल्म के कुछ डॉयलाग भी हटाए गए है।
Supreme Court refuses to entertain pleas seeking stay on the release of the movie ‘The Kerala Story’ in theatres and OTT platforms and allows them to approach the Kerala High Court. pic.twitter.com/2hNwbHa19L
— ANI (@ANI) May 3, 2023
लेकिन मांग उठी रही है कि फिल्म को ही बैन कर दिया जाए। इससे पहले मंगलवार को दिल्ली के अंदर जेएनयू में फिल्म द केरल स्टोरी की स्क्रीनिंग भी हुई। लेफ्ट के छात्रों ने इसके खिलाफ प्रदर्शन भी किया। बता दें कि फिल्म द केरल स्टोरी 5 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। वहीं अब जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट करीब आ रही है। वैसे-वैसे फिल्म द केरला स्टोरी सुर्खियों का बाजार गर्म कर रही है।
बता दें केरला स्टोरी एक ऐसी कहानी पर आधारित है। जो कथित तौर पर बताती है कि कैसे हजारों युवतियों को आईएस में शामिल होने और सीरिया-अफगानिस्तान में जाने के लिए ब्रेनवॉश किया गया था। इस मूवी को डायरेक्ट सुदिप्तो सेन ने किया है जबकि विपुल अमृतलाल शाह निर्माता है। द केरल स्टोरी में मुख्य भूमिका में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बलानी नजर आएगी।