News Room Post

कांग्रेस नेता बोली- औरतों के फोन में क्या देखना चाहते हैं गंदे लोग ?, पात्रा ने ऐसे की बोलती बंद, कहा- बैंकॉक में क्या करते हैं राहुल

supriya shrinate And sambit patra

नई दिल्ली। पेगासस जासूसी कांड (Pegasus Spyware) को लेकर कांग्रेस समेत विपक्षी केंद्र सरकार को घेरने में जुट गए है। कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को लेकर जमकर राजनीति भी कर रही है। वहीं पेगासस जासूसी कांड को लेकर न्यूज़ 18 इंडिया एक डिबेट रखी गई थी। जिसमें एंकर अमीश देवगन के साथ भाजपा के साथ पक्ष का रखने के लिए संबित पात्रा शामिल हुए। वहीं कांग्रेस की ओर से सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) जुड़ी। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच जमकर तीखी बहस हुई। इतना ही नहीं कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता ने सरकार पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर जासूसी का आरोप लगाया। जिसके बाद भाजपा प्रवक्ता पात्रा का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने सुप्रिया श्रीनेत को जमकर खरी-खोटी सुनाई दी।

सुप्रिया श्रीनेत ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि, ‘औरतों के फोन पर सरकार क्यों अटक गई है? जरा पूछिए जाकर स्मृति जी से और वसुंधरा राजे जी से।’ जिसके बाद संबित पात्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि, ‘औरत विक्टिम हैं? सोनिया गांधी जी विक्टिम हैं तो बता दीजिए। क्या स्मृति जी से और वसुंधरा राजे जी ने बोला विक्टिम हैं। आपकी पार्टी से कौन सी सिंगल का फोन हैक कर लिया, तो बोल रही है हमारी पार्टी में एक भी नहीं है वो सारी महिला बीजेपी की है कमाल की बात है कि क्या अपने विश्व में ऐसा विपक्ष देखा है। जिस पर सुप्रिया श्रीनेत ने बीच में बोलते हुए कहा कि, पता नहीं क्या देखना चाहते है महिलाओं के फोन में। जिस पर संबित पात्रा ने कांग्रेस नेता की क्लास लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी बैंकॉक में क्या करते है।

लोगों ने की सुप्रिया श्रीनेत की जमकर खिचाईं

वहीं कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आई है। ट्विटर पर #ShameOnSupriya तेजी से ट्रेंड कर रहा है।

Exit mobile version