News Room Post

यूपी चुनाव को लेकर हुए सर्वे में लोगों ने जताया इस पार्टी पर विश्वास, इतने फीसदी लोगों ने कहा सपा की बनेगी सरकार

Akhilesh Yadav Yogi Adityanath Mayawati

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसको देखते हुए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है। वहीं इस बीच यूपी चुनाव को लेकर TIMES NOW-C Voter की तरफ से पहला यूपी पोल ट्रैकर सामने आया है। इस पोल में जो नतीजे सामने आए हैं वो भी एक दल के लिए खुशखबरी तो दूसरे के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं। बता दें कि प्रदेश की मौजूदा सरकार को इस सर्वे से अगले विधानसभा चुनाव के लिए आशा बढ़ेगी। दरअसल TIMES NOW-C Voter के सर्वे में सामने आया है कि जनता एक बार फिर से योगी सरकार पर अपना विश्वास दिखाने के लिए तैयार है। इस सर्वे के सहारे जनता का मूड जानने की कोशिश की गई। बता दें कि लोगों से पूछा गया कि अगले चुनाव के लिए उनके कौन-कौन से मुद्दे है, जिनको ध्यान में वो अपना वोट करेंगे। गौरतलब है कि, इस सर्वे में 4350 लोगों से बात की गई है।

किसकी होगी जीत

वहीं सर्वे की नतीजों पर गौर करें तो जब जनता से पूछा गया कि, इस बार उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी या फिर गठबंधन की। तो इस सवाल के जवाब में लोगों ने अधिक विश्वास भाजपा पर ही जताया। बता दें कि इस सवाल के जवाब में 43.1 फीसदी लोगों ने बीजेपी का नाम लिया तो वहीं 29.6% लोगों ने समाजवादी पार्टी का नाम लिया। फिलहाल बीएसपी 10.1% और कांग्रेस 8.1% तक वापस कर सकती है।

मुख्यमंत्री के तौर पर पसंदीदा चेहरा

इसके अलावा इस सर्वे में सबसे बड़ा सवाल यह भी रहा कि आखिर 2022 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के तौर पर पसंदीदा चेहरा कौन होगा? इस सवाल के जवाब में मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे आगे रहे। उनके नाम को लेकर 42.2% लोगों ने वोट किया तो वहीं दूसरे नंबर पर अखिलेश यादव रहे। जिन्हें 32.2% लोगों ने चुना। मायावाती को 17% लोगों ने और प्रियंका गांधी वाड्रा को 2.9% लोगों ने चुना।

Exit mobile version