News Room Post

Surya Conclave 2023: सूर्या समाचार के ‘अंत्योदय’ कॉन्क्लेव 2023 का आगाज, हरियाणा के दिग्गज नेता मंंच पर एक साथ

नई दिल्ली। न्यूज चैनल ‘सूर्या समाचार’ (Surya Samachar) अंत्योदय कॉन्क्लेव 2023 का आगाज हो गया है। जिसमें हरियाणा के कई दिग्गजों ने कार्यक्रम में शिरकत की। पक्ष से लेकर विपक्ष के नेताओं ने मंच पर अपनी बात रखी। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान मंच पर सीईओ एसबी नवरंग, चैनल के एडिटर-इन-चीफ मुकेश राजपूत और निर्देशक मानवेंद्र सिंह मौजूद रहे। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, द ग्रेट खली, हरियाणा कांग्रेस की नेता किरण चौधरी,  हरियाणा के BJP अध्यक्ष ओपी धनखड़, हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री और भाजपा नेता कैप्टन अभिमन्यु सिंह समेत कई हस्तियों ने कार्यक्रम में शिरकत की। सूर्या समाचार के कॉन्क्लेव में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी शामिल होंगे।

कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मनोहर लाल सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस सरकार के दौरान हुए विकास और प्रगति को लेकर पूरा बखान किया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा ने प्रदेश सरकार को नॉन परफॉर्मेंस सरकार बोला। उन्होंने कहा कि हरियाणा के विकास के दावे करने वाली सरकार का कौन सा ऐसा कार्य है जो करके दिखाया हो। कौन सी यूनिवर्सिटी या कौन सी रेल लाइन खोली है। हुड्डा ने सरकार के सारे दावे खोखले हैं।

वहीं रेसलर द ग्रेट खली ने कार्यक्रम में अपने सक्सेस की कहानी बताई। उन्होंने बताया कि एक छोटे से गांव से निकलकर कैसे WWE तक के सफर की दास्तान बताई। उन्होंने बताया कि हिमाचल में मजदूरी का काम करता था। जिस चीज पर मैंने हाथ रखा। उसमें मुझे कामयाबी मिली। चाहे वो मेरी मेहनत हो या फिर परमात्मा का आर्शीवाद हो।

Exit mobile version