News Room Post

Bihar: तेज प्रताप का सुशील मोदी पर तंज नहीं मिला मंत्रिमंडल में स्थान तो बोले, संभालकर रखें कुर्ता-पायजामा, तेजस्वी के शपथ ग्रहण में आएगा काम

tejpratap

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेज प्रताप यादव ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर तंज कसा है। बता दें, बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल में हुए फेरबदल के बाद कईयों के पदों में फेरबदल किया गया है। इस दौरान कई मंत्रियों के ओहदे भी बढ़ाए गए हैं तो वहीं कई मंत्रियों की छुट्टी कर दी गई है। जिन नेताओं को मंत्री परिषद में शामिल किया गया है, उनमें से अधिकतर नए हैं। पीएम मोदी की इस टीम को लेकर माना जा रहा था कि इसमें बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी भी शामिल हो सकते हैं लेकिन शपथ ग्रहण समारोह में उनका नाम नहीं लिया गया। इसी को लेकर राजद नेता तेज प्रताप यादव ने सुशील मोदी पर वार किया है।

राजद नेता ने ट्वीट करके कहा है, “बिहार से शामिल होने वाले सभी नए मंत्रियों को शुभकामनाएं। सुशील मोदी जी के लिए ढेर सारी सांत्वनाएं। छोटका मोदीजी, नया कुर्ता – पायजामा जो सिलवाएं हैं उसको संभालकर रखिए, जल्द तेजस्वी का शपथग्रहण होने वाला है वहां दर्शकदीर्घा में एक कुर्सी आपके लिए रिजर्व रखा जाएगा।”

तेजप्रताप यादव के साथ ही राजद के जितेंद्र कुमार राय ने सुशील मोदी पर वार किया है। राय ने ट्वीट कर लिखा, “लालू यादव दिल्ली में मौजूद हैं। उन्होंने ही खेला कर मुझे मंत्रिमंडल में शामिल होने से रुकवाया है। इसकी सीबीआई जाँच हो। – @SushilModi ऐसा कुछ बयान दे तो अचंभित नहीं होना है।”

मंत्रिमंडल में महिलाओं को प्राथमिकता

मंत्रिमंडल में हुए विस्तार में महिलाओं को प्राथमिकता दी गई है। जिसे देखते हुए एक बार फिर एनडीए की सहयोगी अपना दल की मुखिया अनुप्रिया पटेल को मोदी सरकार ने केंद्रीय मंत्री बनाया है। मंत्री बनने के बाद अनुप्रिया ने कहा वे तीन चुनावों से एनडीए के साथ हैं। पहली बार सरकार के साथ नहीं है।

कैबिनेट गठन के बाद पीएम मोदी ने किया ट्वीट

नई कैबिनेट के गठन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट भी किया। अपने ट्वीट में मोदी ने लिखा- “मैं आज शपथ लेने वाले सभी सहयोगियों को बधाई देता हूं और उनके मंत्री कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं देता हूं। हम लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने और एक मजबूत और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए काम करना जारी रखेंगे।”#Govt4Growth

Exit mobile version