News Room Post

Complaint Against Mamata: इस बयान से मुश्किल में घिर सकती हैं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने पुलिस से की शिकायत

mamata 12

कोलकाता। टीएमसी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के एक बयान से बीजेपी भड़क गई है। बीजेपी के नेता और बंगाल विधानसभा में नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने ममता के बयान की शिकायत पुलिस से की है। दरअसल, ममता बनर्जी ने कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में एक कार्यक्रम में कहा था कि बीजेपी अगर टीएमसी के 4 नेताओं को गिरफ्तार कराएगी, तो वो बीजेपी के 8 नेताओं को गिरफ्तार कराएंगी। इसे ही शुभेंदु ने बीजेपी नेताओं को धमकी देने का मामला बताते हुए पुलिस से शिकायत की है। बंगाल में शिक्षक भर्ती, गौतस्करी और अन्य मामलों में ममता बनर्जी की पार्टी के कम से कम 5 नेता जेल भेजे जा चुके हैं। जेल जाने वालों में ममता सरकार के मंत्री भी हैं। शायद इसी वजह से नाराज ममता बनर्जी ने बीजेपी नेताओं को जेल भेजने की बात कही थी।

बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने एक्स पर पोस्ट किया है कि उन्होंने कोलकाता के हेयर स्ट्रीट थाने पर सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ शिकायत दी है। शुभेंदु ने ये भी लिखा है कि अगर 72 घंटे में पुलिस ने शिकायत पर एफआईआर दर्ज नहीं की, तो वो शिकायत लेकर एसीजेएम की अदालत में दस्तक देंगे। माना जा रहा है कि ममता और बीजेपी के बीच अब इस मुद्दे पर जमकर तलवारें चल सकती हैं। ममता बनर्जी और बीजेपी के बीच छत्तीस का आंकड़ा है। लोकसभा चुनाव भी अगले साल होने वाले हैं और ज्यादा महीने बचे नहीं हैं। ऐसे में पश्चिम बंगाल में सियासत फिर गरमा रही है। अगर शुभेंदु अधिकारी इस मामले को कोर्ट में ले जाते हैं, तो सीएम ममता बनर्जी के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है। शुभेंदु अधिकारी पहले ममता बनर्जी के ही साथ थे, लेकिन 2021 में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले वो टीएमसी छोड़कर बीजेपी में चले गए थे।

ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी में अब छत्तीस का आंकड़ा है। शुभेंदु पहले ममता की पार्टी टीएमसी में ही थे।

बीजेपी की तरफ से टिकट मिलने के बाद शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम सीट पर जीत हासिल की थी। खास बात ये भी कि नंदीग्राम में शुभेंदु के सामने ममता बनर्जी खुद खड़ी हुई थीं और चुनाव हार गई थीं। उनको शुभेंदु ने 1957 वोटों से पराजित कर दिया था। टीएमसी छोड़ने के बाद से ही शुभेंदु अधिकारी और ममता बनर्जी के बीच छत्तीस का आंकड़ा है और शुभेंदु अधिकारी गाहे-बगाहे ममता बनर्जी को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। अब ममता के ताजा बयान पर उन्होंने कानूनी तौर पर सीएम को घेरने की कोशिश की है।

Exit mobile version