News Room Post

BJP Challenges Mamata: बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी की ममता को सीधी चुनौती, कहा- हिम्मत हो तो सीएए लागू न करके दिखाएं

mamata and suvendu adhikari

ठाकुरनगर। संशोधित नागरिकता कानून CAA पर बीजेपी ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को खुली चुनौती दी है। शनिवार को उत्तर 24 परगना जिले के ठाकुरनगर में बीजेपी के नेता शुभेंदु अधिकारी ने ममता को ये चुनौती दी। ममता बनर्जी ने बयान दिया था कि वो पश्चिम बंगाल में सीएए को लागू नहीं होने देंगी। इसपर शुभेंदु ने कहा कि सीएए तो लागू होगा। अगर ममता बनर्जी में हिम्मत हो, तो इसे रोककर दिखाएं। बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार ने बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफगानिस्तान से भारत आने वाले हिंदुओं, सिखों, बौद्ध और जैन को नागरिकता देने के लिए सीएए कानून बनाया है। इसके तहत साल 2014 तक आने वालों को नागरिकता मिलेगी।

ठाकुरनगर में मतुआ समुदाय की जनसभा में शुभेंदु अधिकारी ने ममता को चुनौती दी है। शुभेंदु पहले ममता की ही पार्टी टीएमसी में थे। शुभेंदु ने कहा कि सीएए ये नहीं कहता कि इससे किसी की नागरिकता छीन ली जाएगी। हमने कई बार सीएए के बारे में बात की है। पश्चिम बंगाल में भी सीएए लागू होगा। अगर आप में हिम्मत है, तो इसे रोककर दिखाएं। उन्होंने ये दावा भी किया कि आने वाले दिनों में पश्चिम बंगाल में भी डबल इंजन की सरकार होगी। यानी संकेतों में शुभेंदु ने ये भी कह दिया कि ममता की सरकार ज्यादा दिनों की मेहमान नहीं है।

बता दें कि इससे पहले बीजेपी के नेता और एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने भी दावा किया था कि ममता की पार्टी के कई विधायक उनसे संपर्क में हैं। यही बात बीते दिनों बीजेपी के कई और नेताओं ने भी कही थी। ये सभी नेता दावा करते रहे हैं कि पश्चिम बंगाल में ममता की सरकार चली जाएगी और टीएमसी विधायकों की मदद से वे राज्य में सरकार बना लेंगे। शुभेंदु ने साथ ही ये भी कहा कि मतुआ समुदाय को भारत की नागरिकता देने में कोई अड़चन नहीं आएगी। बता दें कि बांग्लादेश में मतुआ समुदाय के तमाम लोग रहते हैं। मोदी अपने दौरे में वहां उनके मंदिर भी गए थे।

Exit mobile version