News Room Post

Congress Toolkit: टूलकिट के जरिए कुंभ को टारगेट करने के मामले पर स्वामी अवधेशानंद का फूटा गुस्सा, जानिए क्या कहा…

नई दिल्ली। एक तरफ जहां इस वक्त देश कोरोनावायरस की दूसरी लहर के प्रकोप से जूझ रहा है, तो दूसरी ओर टूलकिट मामले पर कांग्रेस (Congress) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीज जुबानी जंग लगातार जारी है। हालांकि कांग्रेस ने इस टूलकिट को फर्जी करार दिया है। इन सबके बीच अब टूलकिट के जरिए कुंभ मेले (Kumbh Mela) को निशाना बनाए जाने पर जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि (Swami Avdheshanand Giri) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा, क्षुद्र स्वार्थ सिद्धि के लिये मानवता की अमूर्त्त सांस्कृतिक धरोहर कुंभ पर्व का सुनियोजित दुष्प्रचार कर भारत की सनातन संस्कृति संस्कार और संवेदनाओं को अपमानित किया गया है ! कोरोना के आंकड़ो के यथार्थ को जानें ! #टूलकिट। इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को भी टैक किया है।

BJP का बड़ा दावा, बताया किसने बनाई कांग्रेस के लिए टूलकिट

आपको बता दें कि बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने टूलकिट मामले पर नया खुलासा किया था उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी के लिए टूलकिट सौम्या वर्मा नाम की एक महिला ने तैयार किया और हमारे पास इसे साबित करने के सबूत भी हैं। इसके अलावा संबित पात्रा ने अपने ट्वीट में कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं जिसमें बताया कि सौम्या वर्मा कांग्रेस नेता राजीव गौड़ा के कार्यालय में काम करती हैं।

उन्होंने कांग्रेस को घेरते हुए लिखा, बीते दिन कांग्रेस पूछ रही थी कि टूलकिट का निर्माता कौन है, ऐसे में अब पेपर्स की प्रॉपर्टी चेक कर लीजिए। लेखक- सौम्या वर्मा। अब ये सौम्या वर्मा कौन हैं, सबूत गवाही दे रहे हैं। क्या अब राहुल गांधी और सोनिया गांधी जवाब देंगे।

Exit mobile version