News Room Post

UP Election Result: चुनाव में मिली हार के गम को हजम नहीं कर पा रहे स्वामी प्रसाद मौर्य, जानिए अब क्या कहा…

नई दिल्ली। बीजेपी इन विधानसभा चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। 5 राज्यों में से 4 राज्यों में बीजेपी ने अपना परचम लहराया है। इन चुनाव परिणामों से ये बात साफ हो चुकी है कि बीजेपी आज भी जनता की पहली पसंद है। हालांकि चुनाव से पहले कुछ बड़े नेताओं ने बीजेपी का दामन छोड़ कांग्रेस या किसी अन्य दल का हाथ थामा था। उन्ही नेताओं में से एक हैं स्वामी प्रसाद मौर्य, जिन्होंने चुनाव से कुछ दिन पहले ही बीजेपी छोड़ सपा का रुख किया था। हालांकि ये दांव कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया और उन्हें चुनावों में करारी हार का सामना करना पड़ा। अब अपनी हार और बीजेपी की जीत पर मौर्य का पहला रिएक्शन आया है।

जनादेश हमें मंजूर-स्वामी प्रसाद

बीजेपी की जीत और सपा की हार पर बात करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि जनता का जनादेश हमें मंजूर है। जिस तरह से जीत स्वीकारी जाती है उसी तरह मैं अपनी हार स्वीकारता हूं। मैं चुनाव हारा हूं हिम्मत और हौसला नहीं। जिन मुद्दों के कारण मैंने BJP छोड़ी थी वो मुद्दे आज भी वैसे ही हैं, उन मुद्दों को लेकर हम फिर से जनता के बीच जाएंगे। चुनावी में मिली बुरी हार को हजम करने के लिए सभी नेता जनादेश को स्वीकार करने की ही बात कर रहे हैं।


बीजेपी को बताया था सांप

बता दें कि चुनाव से पहले मौर्य ने नाग रूपी आरएसएस और सांप रूपी भाजपा को स्वामी रुपी नेवला यूपी से खत्म करके ही दम लेगा’ जैसी बात कही थी लेकिन चुनावी परिणाम देखकर अब कोई भी नेता कुछ बोलने को तैयार नहीं है।चुनावों में करारी हार के बाद अब सोशल मीडिया पर यूजर्स भी मौर्य के मजे ले रहे हैं और पूछ रहे हैं कि नेवला जी, अब कौन से बिल में घुसोगे। इसके अलावा एक यूजर ने लिखा- आगे का क्या विचार है नेवला जी।

Exit mobile version