News Room Post

Video: “प्रसाद की तरह बांटा जा रहा है UAPA और…” ममता दीदी से स्वरा भास्कर ने की शिकायत तो ट्रोल करने लोग

नई दिल्ली। तीन दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मुंबई पहुंची हैं। जहां उन्होंने राजनीतिक लोगों से मुलाक़ात की ही है लेकिन उन्होंने इसके साथ कुछ बॉलीवुड स्टार्स से भी मुलाक़ात की। हालांकि ये बात और है कि ममता बनर्जी से मिलने वाले बॉलीवुड स्टार्स में अधिकतर वे लोग शामिल थे जो “बीजेपी विरोधी” माने जाते हैं। इस मीटिंग में जानी मानी अभिनेत्री स्वरा भास्कर भी शामिल हुईं थी। इसी मीटिंग में स्वरा ने ऐसा कुछ कह दिया है कि सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो गया और लोग उन्हें ट्रोल करने लगे।

दरअसल ममता बनर्जी से जब स्टार्स मीटिंग कर रहे थे तो सबको अपनी रखने का मौका मिल रहा था। इसी बीच जब स्वरा भास्कर को बोलने का मौका मिला तो उन्होंने सरकार की खामियां गिनाईं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ‘एक राज्य है जहां यूएपीए और देशद्रोह के चार्ज को भगवान के प्रसाद के रूप में बांटा जा रहा है, जिसके लिए हम प्रार्थना करना नहीं चाहते”। स्वरा के इस बात के जवाब में ममता बनर्जी कहती हैं कि अगर वे सत्ता में आएंगी तो देशद्रोह के कानून को ही खत्म कर देंगी। लेकिन बात यही समाप्त नहीं हुई.. इसके आगे हुआ ये कि…

आपको बता दें कि स्वरा भास्कर ने इसके बाद लोगों के नाम गिनाएं और एक-एक नाम लेकर ममता के सामने स्वरा भास्कर ने सबको खड़ा किया और कहा कि इनके साथ गलत हो रहा है। स्वरा ने ये बताने की कोशिश की कि इन सभी भोले भाले लोगों के ऊपर कानून का दुरूपयोग हो रहा है। इसका वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। स्वरा भास्कर के इस वीडियो को देखकर लोगों ने स्वरा से उल्टा कई सवाल पूछ लिए साथ ही उन्हें ट्रोल भी कर दिया है। हालांकि एक धड़ा वो भी है जो ये बताने में लगा है कि “वाह! स्वरा तुमने तो कमाल ही कर दिया”

आइये सोशल मीडिया पर आये कुछ रिएक्शन आपको दिखाते हैं।

देखिए वीडियो

लोगों ने स्वरा भास्कर के इस बयान की तारीफ भी की है।

Exit mobile version