News Room Post

Swara Bhasker: कट्टरपंथियों की हरकतों पर मौन धारण करने वाली स्वरा भास्कर महुआ मोइत्रा के समर्थन में उतरी, हिंदुओं को ज्ञान और नसीहत देते हुए कहा…

swara bhashkar

नई दिल्ली। देखिए, दो तरह के लोग होते हैं। एक वे जो किसी ना किसी मसले पर अपनी राय देकर सुर्खियों के सैलाब में सराबोर हो जाया करते हैं और एक वे जो हर मसले पर अपनी राय देकर सुर्खियों के सैलाब में नहीं, बल्कि विवादों की दरिया में गोता लगाने में लग जाते हैं। जी हां…बिल्कुल सही पढ़ा आपने….और आज इस रिपोर्ट में हम आपको दूसरे किस्म के लोगों के बारे में ही बताने जा रहे हैं। जी बिल्कुल…सही फरमाया आपने…वही जो हर मसले पर अपनी राय देकर विवादों में आ जाते हैं। इन्हीं में से एक हैं स्वरा भास्कर। स्वरा भी हर मसले पर अपनी राय देकर विवादों की दरिया में गोता लगाती हुई ही नजर आती हैं। अब इसी बीच टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा का सपोर्ट करके भास्कर विवादों में आ गई है। दरअसल, महुआ मोइत्रा ने एक साक्षात्कार के दौरान मां काली के विवादित टिप्पणी करने के सात ही हिंदू दक्षिण पंथियों को भी हिदायत दे डाली, जिसे लेकर अब एक्ट्रेस लोगों के निशाने पर आ गई है। आइए, आपको इसके बारे में विस्तार से सबकुछ बताते हैं।

दरअसल, महुआ मोइत्रा ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि, ‘मेरे लिए काली मां वो है, जो मांस खाती है और मदिरा पान भी पीती है’। उन्होंने आगे कहा कि, ‘जब आप तारापीठ जाएंगे, तो आप वहां साधुओं को धूम्रपान करते हुए देखेंगे। लोग काली के इसी रूप की पूजा करते हैं और मैं खुद मां काली की उपासक हूं। मुझे भी काली मां को अपने तरीके से कल्पित करने का अधिकार है। यही तो मेरी आजादी है। उनके इसी बयान को लेकर अभी बवाल मचा हुआ है। महुआ के इसी बयान के विरोध का सिलसिला शुरू हो चुका है, लेकिन इन तमाम विरोधों को दरकिनार करते हुए एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। स्वरा भास्कर ने दो ट्वीट कर महुआ मोइत्रा का सपोर्ट किया है। उन्होंने मुहआ मोइत्रा के बयान को सही ठहराया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, महुआ मोइत्रा आप बेहतरीन हैं।

इसके साथ ही उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि, स्‍वरा ने बुधवार को इस मामले में दो ट्वीट किए हैं। अपने दूसरे ट्वीट में स्‍वरा लिखती हैं, ‘प्रिय हिंदू दक्ष‍िण पंथ‍ियों और दूसरे डरे हुए दक्ष‍िण पंथ‍ियों, यदि आप हिंदू धर्म की विविधता को नहीं समझते हैं, यदि आप इसके अलग-अलग रीति-रिवाजों और परंपराओं को स्‍वीकार नहीं करते हैं तो क्‍या यह हमारे धर्म का अपमान नहीं है?’ अब उनके इसी ट्वीट को लेकर लोग उन्हें निशाने पर ले रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि उनकी तो अब हर मुद्दे पर बेवजह राय देने की आदत सी हो चुकी है, लिहाजा अब कोई  भी उनके बयान को संजीदगी से नहीं लेता है।

उधर, स्वरा भास्कर के इस ट्वीट से लोग सोशल मीडिया पर लोगों का पारा गरमा गया है। लिहाजा, लोग जमकर स्वरा के विरोध में अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। कोई उनकी जमकर क्लास लगा रहे हैं। लोग अलग -अलग तरह से अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। आइए, आपको दिखाते हैं कि लोग क्या कह रहे हैं।

जानें पूरा माजरा

गौरतलब है कि कनाडाई मूल के भारतीय डायरेक्टर फिल्‍ममेकर लीना मणिमेकलाई की डॉक्‍यूमेंट्री फिल्‍म KAALI के पोस्‍टर को लेकर अभी खूब बवाल मचा हुआ है, जिसमें मां काली को धूम्रपान करते हुए दिखाया गया है, जिसे लकर विरोध देखा जा रहा है। उधर, इसी कड़ी में ड़ायरेक्टर के खिलाफ कई राज्यों में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Exit mobile version