News Room Post

Swati Maliwal: बिभव कुमार को जमानत मिलने पर स्वाति मालीवाल को महाभारत का प्रसंग आया याद!, देखिए सोशल मीडिया पर क्या किया पोस्ट

Swati Maliwal: स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि वो दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने के लिए उनके सरकारी आवास गई थीं। स्वाति मालीवाल का कहना है कि बिना उकसावे के ही बिभव कुमार ने उनसे वहां काफी मारपीट की और शर्ट के बटन तक तोड़ दिए। इस मामले में बिभव को जमानत मिल गई है।

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी बिभव कुमार को सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कुछ शर्तों पर जमानत दे दी। बिभव कुमार को जमानत मिलने के अगले ही दिन मंगलवार को स्वाति मालीवाल को महाभारत का एक प्रसंग याद आ गया। स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर महाभारत के इस प्रसंग को शेयर किया है। स्वाति मालीवाल ने महाभारत के जिस प्रसंग को एक्स पर शेयर किया है, उसमें द्रौपदी का चीरहरण दिखाया गया है। साफ तौर पर स्वाति मालीवाल ने बिना कुछ कहे ये बता दिया है कि अब बिभव कुमार वाले मामले पर महाभारत जैसा संग्राम वो लड़ने जा रही हैं।

बता दें कि महाभारत की कथा के अनुसार द्रौपदी के चीरहरण की कोशिश के बाद ही पांडवों को वनवास और अज्ञातवास पर जाना पड़ा था। अज्ञातवास के बाद ही 18 दिन का महाभारत युद्ध हुआ था और उसमें कौरवों का समूल नाश होने की बात कही जाती है। तो क्या स्वाति मालीवाल संकेतों में बता रही हैं कि वो भी महायुद्ध के लिए तैयार हैं? आखिर स्वाति मालीवाल किस-किस को कौरव मानती हैं? स्वाति मालीवाल हालांकि पहले ही एलान कर चुकी हैं कि बिभव कुमार की तरफ से मारपीट के मामले में वो चुप नहीं रहने वाली हैं। स्वाति मालीवाल ने इस मामले में आम आदमी पार्टी के नेतृत्व और मंत्रियों के रुख पर भी सवाल खड़े किए थे।

स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि वो दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने के लिए उनके सरकारी आवास गई थीं। स्वाति मालीवाल का कहना है कि बिना उकसावे के ही बिभव कुमार ने उनसे वहां काफी मारपीट की और शर्ट के बटन तक तोड़ दिए। स्वाति मालीवाल के इन आरोप पर आम आदमी पार्टी की तरफ से अलग-अलग बयान आए थे। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने स्वाति मालीवाल से मुलाकात के बाद कहा था कि बिभव कुमार ने बदसलूकी की है और अरविंद केजरीवाल ने इस पर गंभीर कदम उठाने का फैसला किया है। वहीं, घटना के 3 दिन बाद जब स्वाति मालीवाल ने पुलिस में लिखित शिकायत दी थी, तब दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने आरोप लगाया था कि बीजेपी के इशारे पर स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल को बदनाम करने की साजिश रची थी। जिसमें नाकाम रहने पर उन्होंने बिभव कुमार को फंसा दिया।

Exit mobile version