News Room Post

कोरोना का Swiggy के कारोबार पर बुरा असर, 1100 कर्मचारियों की होगी छंटनी

नई दिल्ली। कोरोना लॉकडाउन का बुरा असर कई कारोबार पर पड़ा है,जिसके चलते कई कंपनियों ने छंटनी की बात कही है। इसी लिस्ट में अब फूड डिलिवर करने वाली कंपनी स्विगी (swiggy) का नाम भी शामिल है। कंपनी अपने 1100 कर्मचारियों की छंटनी करेगी। सोमवार को कंपनी ने इसकी जानकारी दी।

कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ श्रीहर्षा मजेटी ने कर्मचारियों को लिखे एक पत्र में कहा कि कोरोना संकट की वजह से उनके कारोबार के हर हिस्से पर बुरा असर देखने को मिला है, जिसकी वजह से उन्हे ये फैसला लेना पडा है। कंपनी पहले ही अपनी कुछ फैसिलिटी को आशिंक रूप से या फिर हमेशा के लिए बंद करने की प्रक्रिया में हैं।

कंपनी ने बताया कि ये छंटनी हर विभाग और हर स्तर पर की जाएगी। कंपनी ने जानकारी दी कि छंटनी में कर्मचारियों को 3 महीने का वेतन दिया जाएगा साथ ही कंपनी के साथ जुड़े रहने की अवधि के आधार पर हर साल के लिए एक महीने के अतिरिक्त वेतन भी दिया जाएगा।

स्विगी के सीईओ ने अपने कर्मचारियों को लिखा कि बदले हुए हालात की वजह से फूड डिलीवरी कारोबार पर असर काफी लंबा चल सकता है। कोई नहीं जानता कि इस बारे में अनिश्चितता कम तक खत्म होगी। इसी वजह से कंपनी लागत घटाने के हर संभव प्रयास कर रही है।

Exit mobile version