News Room Post

UP: ताजमहल में ऊर्स के दौरान शख्स ने लगाए ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे, पर्यटकों ने का फूटा गुस्सा, जमकर की धुनाई

Taj Pakistan Chant

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति ने अचानक पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करने लगा। दरअसल, बीते मंगलवार को ताजनगरी में मुगल बादशाह शाहजहां के 3 दिवसीय 367वे उर्स के मौके पर वहां मौजूद एक शख्स ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। जिसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि शख्स मुख्य मकबरे के पास नारेबाजी कर रहा था। इस पर वहां मौजूद लोगों का आक्रोश फूट पड़ा और उस शख्स को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी गई। वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद वहां मौजूद सीआईएसएफ के सुरक्षाकर्मी पहुंचे और शख्स को अपने कब्जे में ले लिया।

बताया जा रहा है कि सुरक्षाकर्मियों ने भी मौके पर उस शख्स की पिटाई कर दी। वहीं सूचना मिलने के बाद थाना ताजगंज पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और उस शख्स के खिलाफ शांतिभंग के तहत कार्रवाई की है। खबरों के मुताबिक, आरोपी युवक के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है।

बता दें कि मामला मंगलवार शाम का है, जब उर्स के मौके पर ताजमहल में नि:शुल्क एंट्री के चलते काफी भीड़ थी और ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी गेट पर लोगों की लंबी लाइन लगी हुईं थी। वहीं ताजमहल के मुख्य मकबरे पर भी सैकड़ों की तदाद में लोग मौजूद थे। उसी दौरान भीड़ में शामिल एक शख्स ने वहां पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। जिसके बाद वहां मौजूग पर्यटकों ने नारा लगाने वाले युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। लोगों ने शख्स को CISF के हवाले कर दिया।

Exit mobile version