News Room Post

Uttarakhand Love Jihad: उत्तराखंड में लव जिहाद करने वालों पर सीएम पुष्कर सिंह धामी सख्त, दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश

pushkar singh dhami

देहरादून। उत्तराखंड में हाल के दिनों में लव जिहाद की कई घटनाएं सामने आई हैं। इससे स्थानीय लोग गुस्से में हैं। हालात को देखते हुए उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को डीजीपी अशोक कुमार और अतिरिक्त मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के अलावा अन्य अफसरों के साथ बैठक की। इस बैठक में पुष्कर सिंह धामी ने साफ निर्देश दिए कि जो भी लव जिहाद की कोशिश करे, उसपर सख्त कार्रवाई हो। बैठक के बाद धामी ने मीडिया से कहा कि उत्तराखंड में सभी धर्मों के लोग शांति से रहते हैं। यहां लव जिहाद जैसे मामलों को सरकार कतई बर्दाश्त नहीं करने वाली है। पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि लव जिहाद के मामले एक साजिश के तहत किए जा रहे हैं और अब लोग ऐसा करने वालों के खिलाफ खुलकर सामने आने लगे हैं।

सूत्रों ने बताया कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में हाल के दिनों में लव जिहाद की घटनाओं की जानकारी ली और आरोपियों पर कार्रवाई के बारे में पूछा। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अफसरों से साफ कहा कि लव जिहाद की जो भी घटना हो, उस पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जागरूकता बढ़ने की वजह से पिछले कुछ समय में लव जिहाद की घटनाएं लगातार सामने आई हैं। उत्तराखंड में सख्त धर्मांतरण विरोधी कानून भी है। पुलिस को पुष्कर सिंह धामी ने हर शहर, कस्बे और गांवों में लोगों के सत्यापन का अभियान चलाने के लिए भी कहा। ये अभियान समय-समय पर चलता रहेगा। इससे बाहर से आने वालों की भी जानकारी सरकार और प्रशासन को होगी।

उत्तराखंड में पिछले कुछ हफ्तों में हरिद्वार, चमोली और उत्तरकाशी से लव जिहाद की खबरें आ चुकी हैं। इन जिलों में मुस्लिम युवकों ने कथित तौर पर नाबालिग हिंदू लड़कियों को अगवा करने की कोशिश की। उन्होंने अपनी धार्मिक पहचान छिपाई। बीती 26 मई को उत्तरकाशी के पुरोला में ऐसी ही घटना के बाद लोग नाराज हो गए। यहां के मुसलमानों की दुकानों को नाराज लोगों ने खाली करा लिया। इसके बाद पुरोला से मुस्लिम समुदाय के लोग चले गए और दूसरी जगह रहने लगे।

Exit mobile version