News Room Post

UP: प्रियंका गांधी संग सेल्फी लेना पुलिसकर्मियों को पड़ा महंगा, अब होगी कार्रवाई

priyanka gandhi

लखनऊ। लखनऊ के पुलिस आयुक्त डी.के. ठाकुर ने कहा है कि प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ सेल्फी लेने वाली महिला कांस्टेबलों को कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। प्रियंका के साथ आगरा जाने के रास्ते में लखनऊ के बाहरी इलाके में रोके जाने के समय डियूटी पर तैनात महिला कांस्टेबलों ने प्रियंका वाड्रा के साथ सेल्फी ली, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं।

तस्वीरों में प्रियंका और युवतियों को मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है। प्रियंका ने इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर मेरे साथ फोटो खिंचवाना अपराध है, तो मुझे सजा मिलनी चाहिए, महिला कांस्टेबलों को दोष क्यों देना।

प्रियांरा गांधी ने ट्वीट कर लिखा- ”खबर आ रही है कि इस तस्वीर से योगी जी इतने व्यथित हो गए कि इन महिला पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही करना चाहते हैं। अगर मेरे साथ तस्वीर लेना गुनाह है तो इसकी सजा भी मुझे मिले, इन कर्मठ और निष्ठावान पुलिसकर्मियों का कैरियर ख़राब करना सरकार को शोभा नहीं देता।”

प्रियंका ने यूपी में लड़कियों को स्मार्टफोन, स्कूटी देने का किया वादा

कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश इकाई की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने राज्य में पार्टी के सत्ता में आने पर लड़कियों को स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी देने की घोषणा की है। गुरुवार को हिंदी में एक ट्वीट में उन्होंने कहा, “मैं कुछ छात्राओं से मिली, उन्होंने कहा कि उन्हें पढ़ाई और सुरक्षा के लिए स्मार्टफोन की जरूरत है। मुझे खुशी है कि घोषणा पत्र समिति की सहमति से, इंटरमीडिएट पास करने वाली छात्राओं को स्मार्टफोन और स्नातक पास करने वाल छात्राओं को इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी देने का यूपी कांग्रेस ने आज फैसला किया।”

महिलाओं को आकर्षित करने और वोट हासिल करने के लिए यह कांग्रेस का एक बड़ा कदम है। इससे पहले उन्होंने उत्तर प्रदेश में महिलाओं को 40 फीसदी टिकट देने की घोषणा की थी। प्रियंका ने मंगलवार को घोषणा की थी कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में महिलाओं को 40 फीसदी टिकट देगी। उन्होंने कहा कि सभी महिलाएं जो व्यवस्था में बदलाव लाना चाहती हैं, उनको आगे आने और चुनाव लड़ने का स्वागत है।

उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की, “कोई भी महिला जो चुनाव लड़ना चाहती है वह 15 नवंबर तक आवेदन दे सकती है।” प्रियंका के बाद राहुल गांधी ने भी हिंदी में ट्वीट करते हुए कहा, “देश की बेटी कहती है- अपनी मेहनत से, शिक्षा की ताकत से, सही आरक्षण से मैं आगे-आगे बढ़ सकती हूं। लड़की हूं लड़ सकती हूं।”

पार्टी राज्य में 1989 से सत्ता से बाहर है और राज्य की राजनीति में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश कर रही है, जहां आगामी चुनावों में भाजपा और सपा से सीधा मुकाबला होना है। पार्टी के सूत्रों का कहना है कि इस तरह के वादे करके वह लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर पाएगी जिससे आने वाले चुनाव में अच्छे नतीजे आएंगे।

Exit mobile version