News Room Post

Taliban Vs Hindutva: बीजेपी प्रवक्ता ने तालिबान और हिंदुत्व को जोड़ने वालों को दिखाया आईना, लोगों ने किया समर्थन

नई दिल्ली। आजकल भारत में तालिबान की तारीफ करने वाले तमाम लोग सामने आ रहे हैं। इनमें से कुछ ने तालिबान और हिंदुत्व को एक जैसा बताना भी शुरू कर दिया है। अब ऐसी सोच रखने वालों को दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता अजय सेहरावत ने आईना दिखाया है। इसके लिए सेहरावत ने दो फोटो का सहारा लिया है। दोनों तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर कर तालिबान और हिंदुत्व के बीच अंतर दिखाया। अजय की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही है। एक तस्वीर उन्होंने मुस्लिम महिला की समस्या सुनते यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की लगाई है। इस फोटो में महिला कुर्सी पर बैठी है और योगी खड़े होकर उसकी एप्लीकेशन देख रहे हैं। दूसरी फोटो अफगानिस्तान की है। जिसमें लोगों की भीड़ के सामने एक तालिबान बुर्का पहने महिला को बेंत से पीट रहा है।

सेहरावत ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘बस इतना सा फर्क है हिंदुत्व और तालिबान में’। इस ट्वीट पर लोगों ने खूब प्रतिक्रिया देते हुए तालिबान का समर्थन करने वालों को खरी-खोटी सुनाई है। नीतू सिंह नाम के यूजर ने लिखा है कि भारत ही दुनिया का सबसे ताकतवर देश है, लेकिन कुछ देशों को हजम नहीं होता। एक यूजर ने हिंदुत्व का विरोध करने वाली एक्टर स्वरा भास्कर को टैग करते हुए लिखा है कि इसे देखकर हिंदुत्व को समझो। नमो इंडिया नाम के यूजर ने लिखा कि भारत की भूमि पर महिलाओं का सम्मान है।

बता दें कि इससे पहले तालिबान की तारीफ में ट्विटर स्पेस पर 15 अगस्त को चर्चा के दौरान अफगानिस्तान में तालिबान के लौटने पर खुशी जताई गई थी। इस स्पेस टॉक में जामिया का छात्र और दिल्ली दंगों का आरोपी आसिफ इकबाल तनहा भी था। वहीं, संभल से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क, उनके बेटे महमूर और शायर मुनव्वर राणा ने तालिबान की तारीफ की थी। मुनव्वर राणा ने तो रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि की तुलना तालिबान से कर दी थी। इस मामले में बर्क और राणा पर केस भी दर्ज हो चुका है।

Exit mobile version