News Room Post

Chopper Crash: हेलिकॉप्टर क्रैश में घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन, वायुसेना ने दी जानकारी

varun singh

नई दिल्ली। 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए दर्दनाक हेलिकॉप्टर हादसे में देश ने अपना पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत खो दिया था। इस हेलिकॉप्टर हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों की जान चली गई थी। अब इस घटना को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। दरअसल हेलिकॉप्टर क्रैश में घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (Group Captain Varun Singh) का बुधवार को निधन हो गया है। इसकी पुष्टि भारतीय वायुसेना (IAF) ने ट्विटर के जरिए दी है। भारतीय वायुसेना ने ट्वीट कर लिखा, बहादुर ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन की सूचना देते हुए बेहद दुख है। भारतीय वायुसेना गहरी संवेदना व्यक्त करती है।

बता दें कि इससे पहले जिंदगी की जंग से लड़ रहे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की देशभर में ठीक होने की कामना की जा रही थी। लेकिन हेलिकॉप्टर हादसे में 1 हफ़्ते से ज़िंदगी और मौत से लड़ रहे वरुण सिंह का आज निधन हो गया। उनकी निधन की खबर मिलने के बाद देशभर में गम का माहौल है। वहीं ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन की खबर मिलने के बाद राजनेताओं ने सोशल मीडिया के जरिए दुख जताया है।

पीएम मोदी ने जताया दुख-

भारतीय वायुसेना में ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM) ने शोक संवेदना व्यक्त की।

Exit mobile version