News Room Post

तमिलनाडु : मंत्री ने दी कोरोना को मात, स्वागत में कार्यकर्ताओं ने जलाए पटाखे, उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

मदुरै। तमिलनाडु के सहकारिता मंत्री सेल्लूर राजू कोरोना संक्रमण से ठीक हो गए हैं। उन्हें बीते शुक्रवार को चेन्नई के एमआईओटी अस्पताल से छुट्टी दी गई। सेल्लूर राज्य के ये तीसरे मंत्री हैं जो कोरोना की चपेट में आए थे।

उनके मदुरै लौटने पर गुरुवार को ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़घम (एआईएडीएमके) के कार्यकर्ताओं ने पटाखे जलाकर स्वागत किया। इस दौरान सामाजिक दूरी के नियमों की धज्जियां उड़ाई गई है।

उनकी पत्नी भी पॉजिटिव पाई गई थीं। अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ. पृथ्वी मोहनदास द्वारा जारी एक मेडिकल बुलेटिन में कहा गया था कि मंत्री वायरस के संक्रमण से उबर चुके हैं।

बता दें कि सेल्लूर 10 जून को अस्पताल में भर्ती हुए थे। इससे पहले, उच्च शिक्षा मंत्री केपी अंबालागन 18 जून को पॉजिटिव पाए गए थे। वहीं आठ जुलाई को बिजली मंत्री पी थंगमणि कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे और उनका निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा था।

Exit mobile version