News Room Post

Rakesh Tikait: PM मोदी पर राकेश टिकैत ने साधा निशाना, कहा- शहद से भी मीठा बोल रहे हैं पीएम…

Rakesh Tikait PM Modi

नई दिल्ली। कृषि कानून वापस लिए जाने का ऐलान खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को किया। पीएम मोदी के इस ऐलान के बाद अब लोगों के मन में सबसे बड़ा सवाल ये है कि किसानों का धरना कब खत्म होगा। मीडिया से बातचीत में इस सवाल पर किसान नेता राकेश टिकैत ने जवाब दिया है। उनका कहना है कि वो सरकार से बात किए बिना वापस नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकारी टीवी से इस बात की घोषणा हुई है, अगर कल बातचीत करनी पड़े तो किससे करेंगे।

राकेश टिकैत का कहना है कि पीएम को इतना मीठा नहीं बोलना चाहिए। उन्होंने कहा कि 750 किसान शहीद हुए और 10 हजार मुकदमे हैं। बगैर बातचीत के कैसे जाएं। टिकैत ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें इतनी मीठी भाषा का उपयोग किया कि शहद को भी फेल कर दिया। हलवाई को तो ततैया नहीं काटता। वो ऐसा ही मक्खियों को उड़ाता रहता है।

इसके अलावा राकेश टिकैत ने कहा कि MSP भी एक बड़ा सवाल है, उस पर भी क़ानून बन जाए, क्योंकि किसान जो फसल बेचता है उसे वह कम कीमत पर बेचता है, जिससे बड़ा नुक़सान होता है। अभी बातचीत करेंगे, यहां से कैसे जाएंगे। अभी बहुत से क़ानून सदन में है, उन्हें फिर ये लागू करेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि उसपर हम बातचीत करना चाहते हैं। आज संयुक्त किसान मोर्चा की मीटिंग है। जो भी उसमें निर्णय लिया जाएगा उसके बाद ही हम कोई बयान देंगे।

Exit mobile version