News Room Post

Punjab: ‘कंगना रनौत का…’ सुखबीर बादल पर निशाना साधते हुए ‘क्वीन’ के लिए ये क्या बोल बैठे चन्नी के मंत्री

punjab

नई दिल्ली। सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती को लेकर विरोध जता रहे सुखबीर बादल पर रविवार को पंजाब के शिक्षा मंत्री परगट सिंह ने वार किया। शिरोमणि अकाली दल के मुखिया सुखबीर सिंह बादल पर हमलावर होते हुए परगट सिंह ने बॉलीवुड की पंगा क्वीन कंगना रनौत का जिक्र किया और कहा कि सुखबीर सिंह का उच्च शिक्षा को लेकर उनका आक्रोशित होना कंगना रनौत का फार्म एक्टिविस्ट में बदलने जैसा है।


पंजाब के शिक्षा मंत्री परगट सिंह का ये बयान सुखबीर बादल असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति में नियमों की अनदेखी करने के आरोप में शिक्षा मंत्री का इस्तीफा मांगने के एक दिन बाद आया है। सुखबीर सिंह बादल की तुलना कंगना रनौत से करते हुए सिलसिलेवार कई ट्वीट्स परगट सिंह ने लिखा, ‘सुखबीर बादल का उच्च शिक्षा को लेकर आक्रोशित होना कंगना रनौत के फार्म एक्टिविस्ट में बदलने जैसा है। अकाली सरकार के 15 साल में एक भी स्थायी असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती नहीं हुई और हमारे सरकारी कॉलेज बर्बाद होने के लिए छोड़ दिए गए।’


परगट सिंह ने ये भी कहा कि महज 45 दिनों में उन्होंने 1 हजार 158 असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करके पूरी कर ली। अपने दूसरे ट्वीट में परगट सिंह ने कहा, ‘ये भर्तीयां मेरिट के आधार पर हुई हैं। पूरी तरह निष्पक्ष और यूजीसी के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए ये नियुक्तियां हुई हैं। आपके कार्यकाल में होने वाले पक्षपात और भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया को बंद किया गया है।’

Exit mobile version