News Room Post

Air India: TATA संस की हुई एयर इंडिया!, तो ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा ‘घर वापसी’

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के लिए घाटे का सौदा बन चुका यह महाराज अब टाटा की झोली में आने वाला है। खबरों के मुताबिक, सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया के लिए टाटा संस ने नीलामी की प्रक्रिया जीत ली है। सूत्रों के अनुसार टाटा संस ने एयर इंडिया की बिक्री प्रक्रिया में सबसे ज्यादा बोली लगाकर इसपर अपना कब्जा कर लिया है। एयर इंडिया के लिए ये बोली टाटा ग्रुप (Tata Group) और स्पाइसजेट (SpiceJet) के अजय सिंह ने लगाई। बता दें कि ये दूसरा मौका है जब सरकार एयर इंडिया में अपनी हिस्सेदारी बेचने की कोशिश कर रही है। इससे पहले सरकार की तरफ से साल 2018 में कंपनी की 76 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की कोशिश की थी लेकिन उसे उस वक्क कोई रिस्पांस नहीं मिला था। जानकारी के लिए बता दें कि जे आर डी टाटा ने सन 1932 में टाटा एयर सर्विसेज शुरू की थी। जो बाद में टाटा एयरलाइंस हुई। 

खास बात ये है कि 67 साल पहले सरकार द्वारा इसे हासिल करने से पहले एयरलाइंस का स्वामित्व वास्तव में टाटा संस के पास ही था, और अब एक बार टाटा संस के पास एयर इंडिया की वापसी को लेकर सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स खुशी जता रहे है और इसे ‘घर वापसी’ बता रहे है। वहीं ट्विटर पर ‘Ghar Wapsi’ तेजी से ट्रेड़ भी कर रहा है। 

यहां देखिए ट्विटर की कुछ प्रतिक्रियाएं-

 

Exit mobile version