News Room Post

Video: हिंदी न आते हुए भी हिंदी में बोले रतन टाटा, जानिए मंच से PM मोदी के सामने क्या कहा…

PM Modi and Tata

नई दिल्ली। भारतीय कारोबारी रतन टाटा अपने सादगी को लेकर पूरी दुनिया में जाने जाते हैं। किसी न किसी वजह से वो लोगों के बीच चर्चा में बने रहते है और सादगी के चलते रतन सबका दिल जीत भी लेते है। इसी क्रम में गुरुवार को उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो असम के डिब्रूगढ़ के खनिकर मैदान का है। जहां वो कैंसर हॉस्पिटलों के उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस भारतीय कारोबारी रतन टाटा ने मंच से लोगों को संबोधित किया। खास बात ये है कि उन्होंने भाषण की शुरुआत इंग्लिश में की। लेकिन मंच से उन्होंने टूटी फूटी हिंदी बोलते भी नजर आए। बता दें, पीएम मोदी ने असम में डिब्रूगढ़ के खनिकर मैदान में एक कार्यक्रम के दौरान असम के 6 कैंसर अस्पतालों का उद्घाटन किया और 7 नए कैंसर अस्पतालों की आधारशिला रखी।

वायरल वीडियो में कह रहे है कि मैं हिंदी में भाषण नहीं दे पाऊंगा, इसलिए इंग्लिश में बोलूंगा। हालांकि कुछ देर बाद वो हिंदी में बोलने लगते है। आज असम के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है आज असम दुनिया को बता सकता है कि भारत का एक छोटा राज्य कैंसर ट्रीटमेंट कर सकता है। वहीं मंच पर मौजूद पीएम मोदी, असम के मुख्यमंत्री हिमंत समेत कई मंत्री उनका भाषण सुनकर ताली बजाते है।

बता दें कि इससे पहले जन्मदिन पर केक काटते रतन टाटा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। जिसमें एक छोटा सा केक, एक दो लोग आस-पास और भारत के उद्योगपति रतन टाटा अपना जन्मदिन मनाते दिखे थे। इस सादगी को देखकर हर किसी ने उनकी तारीफ की थी। बता दें कि रतन टाटा ने जिस युवक के साथ बेहद सादगी ने अपना जन्मदिन मनाया था वो कोई और नहीं बल्कि शांतनु नायडू हैं जो रतन टाटा के निजी सचिव हैं।

Exit mobile version