News Room Post

Andhra Pradesh: NTR परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, छोटी बेटी उमा माहेश्वरी ने लगाई फांसी, इस वजह से की आत्महत्या

नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एनटीआर की छोटी बेटी उमा महेश्वरी ने तनाव की वजह से आत्महत्या कर ली। वे पिछले कई दिनों से तनाव के साथ-साथ स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का भी सामना कर रही थीं। उन्होंने हैदराबाद के जुबली स्थित अपने आवास में अंतिम सांस ली। उन्होंने अपने आवास में आत्महत्या जैसा कदम उठाया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पिछले कई दिनों से वे तनाव में थीं। हालांकि, अभी तक यह जानकारी सामने नहीं आ पाई है कि आखिर उनके तनाव की वजह क्या थी। उमा महेश्वरी के मौत के जानकारी लगते ही एनटीआर परिवार शोक में हैं।

उधर, अन्य नेता उनके घर पर उन्हें सांत्वना देने पहुंच रहे हैं। खबर है कि जल्द ही चंद्रबाबू नायडू भी जल्द ही उनके एनटीआर के आवास पहुंचने वाले हैं। उमा महेश्वरी के पार्थिव शरीर को उनके आवास पर रखा गया है, जहां उनके परिवार को सांत्वना देने उनके शुभचिंतक पहुंच रहे हैं।

खबर है कि उमा माहेश्वरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। फिलहाल, पुलिसकर्मियों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार है। हालांकि, पुलिस की ओर से कहा जा रहा है कि आत्महत्या की वजह अवसाद हो सकती है। परिवार की तरफ से इस मामले में अभी तक कोई भी टिप्पणी की गई है। बता दें कि उमा माहेश्वरी 12 भाई बहनों में सबसे छोटी थीं। उनके पिता एनटी रामाराव तेलगु देशम पार्टी के संस्थापक होने के साथ-साथ बड़े नेता माने जाते हैं।

Exit mobile version