News Room Post

Team India Squad IND vs ZIM: जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, कोहली को मिला आराम, तो धवन होंगे कप्तान

नई दिल्ली। जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरिज के लिए भारत ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में कई नए खिलाड़ियों को जगह दी गई है, तो कई पुराने खिलाड़ियों को आराम पर भेज दिया गया है। जिम्बाब्वे के खिलाफ होने जा रही सीरिज में भारतीय टीम में शिखर धवन के कांधों पर कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, रोहित शर्मा को आराम पर भेज दिया गया है। उधर, खास बात यह है कि इस बार धाकड़ गेंदबाज दीपक चाहर को भी टीम में जगह दी गई है।

जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 वनडे के लिए भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।  इस टीम  की एक और खास बात है कि  इसमें दीपक चाहर के साथ-साथ राहुल त्रिपाठी को भी जगह दी गई है।

ऐसे में देखना होगा कि लंबे अर्से से आराम पर रहे दोनों खिलाड़ियों की वापसी के बाद भारतीय टीम का विलायती धरा पर कैसा प्रदर्शन रहता है। टीम में दीपक चाहरी की एंट्री  का मतलब है कि अब की बार भारतीय टीम पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरकर विरोधी टीम को करारा जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वहीं, चाहर के लिए ये बेहद ही अहम सीरिज है, क्योंकि यहीं से उनके लिए एशिया कप के लिए भी राह खुलेगी। ध्यान रहे कि चोट के कारण चाहर पूरे आईपीएल सीरिज से बाहर रहे थे। अब ऐसे में यह देखना होगा कि इस बार टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Exit mobile version