News Room Post

Viral Video: ‘केम छो, मजा मा…’, मंच से WHO चीफ की गुजराती सुनकर मुस्कुराने लगे PM मोदी

tedros and modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) तीन दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे है। मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य को कई बड़ी सौगातें दी है। पीएम मोदी ने बनासकांठा में 600 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनाया गया एक नए डेयरी कॉम्प्लेक्स और आलू प्रोसेसिंग प्लांट देश को समर्पित किया। इसके बाद पीएम मोदी ने गुजरात के जामनगर में डब्ल्यूएचओ- ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक डॉक्टर टेड्रोस घेब्रेयसस और मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मंच पर मौजूद रहे। इस दौरान टेड्रोस घेब्रेयसस ने अपने भाषण की शुरुआत गुजराती भाषा में की। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक सबसे पहले नमस्कार करते है और वहां मौजूद लोगों से कहते है कि केम छो, मजा मा। ये सुनकर पीएम मोदी हंसने लगते है और मुस्कुराते हुए ताली बजाने लगते है।

घेब्रेयेसस के गुजराती बोलने से वहां मौजूद लोगों ने भी ताली बजाकर उनका स्‍वागत किया। वहीं सोशल मीडिया पर WHO के महानिदेशक का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसके साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस ने कहा कि, ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन कोई संयोग नहीं है। उन्होंने कहा कि मेरे भारतीय शिक्षकों ने मुझे पारंपरिक दवाओं के बारे में अच्छी तरह से सिखाया और मैं बहुत आभारी हूं। इसके अलावा उन्होंने भारतीय फिल्मों की तारीफ करते हुए कहा कि मैं बॉलीवुड फिल्मों को देखकर ही बड़ा हूं। मैं समझता हूं कि स्विस आल्प्स (Swiss Alps) ‘बॉलीवुड’ प्रशंसकों के लिए एक पसंदीदा जगह है। इसके साथ ही डब्लूएचओ प्रमुख ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की।

Exit mobile version