News Room Post

An injection of 16 crores: तीरा कामत को मिली नई जिंदगी, छह महीने की मासूम को लगा 16 करोड़ का इंजेक्शन

Teera Kamat

Teera Kamat

मुंबई। छह महीने की मासूम तीरा कामत (Teera Kamat) को तो आप जानते ही होंगे। सोशल मीडिया पर उनकी खबर काफी वायरल हुई थी। दरअसल, 6 साल की मासूम स्पाइनल मस्क्युलर एट्रोफी (एसएमए) बीमारी से जूझ रही थी। जिसके लिए उन्हें 16 करोड़ का टीका लगना था। लेकिन उनके माता-पिता के पास इतने पैसे नहीं थे कि वो अपनी बच्ची का इलाज करा पाएं। ऐसे में उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों से मदद की गुहार की। कपल अपनी बच्ची को लेकर काफी परेशान था, आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और तीरा को कल यानी शुक्रवार को इंजेक्शन लग ही गया। जिससे उनके माता-पिता के खुशी का ठिकाना नहीं हैं।

जब से ये खबर सामने आई है कि तीरा को 16 करोड़ का इंजेक्शन लग गया है, तब से उन्हें हर कोई बधाई दे रहा है साथ ही उनकी लंबी उम्र और सेहत की दुआ कर रहा है। सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसे लेकर एक पोस्ट शेयर की है।

इस खुशी के मौके पर तीरा के माता-पिता हर उस शख्स का आभार जता रहे हैं, जिन्होंने इस मुश्किल की घड़ी में मदद की है। साथ ही तीरा को नई जिंदगी देने वाले डॉक्टरों को भी थैंक्यू कहा है। इंजेक्शन आते ही तीरा को इलाज के लिए गुरुवार को हिंदुजा अस्पताल में भर्ती किया गया। शुक्रवार को तीरा को इंजेक्शन दिया गया। इस पूरे प्रक्रिया में करीब एक घंटा लगा।

आपको बता दें कि इस टीके को लगवाने वाली तीरा देश की 11वीं और मुंबई की दूसरी बच्ची हैं। फिलहाल तीरा को देख रेख के लिए एक से दो दिन और अस्पताल में रखा जाएगा। तो वहीं, सोशल मीडिया पर इस खबर के बाद लोग काफी खुश है।

Exit mobile version