News Room Post

Tej Pratap Yadav: लालू के बड़े लाल तेजप्रताप यादव ने सपने में देखी महाभारत!, वीडियो शेयर किया तो यूजर्स ने लिए ऐसे मजे

लालू यादव के बड़े लाल और बिहार की नीतीश कुमार सरकार में पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव अपने वीडियो की वजह से आए दिन चर्चा में रहते हैं। कभी वो सपने में मुलायम सिंह यादव के साथ साइकिल चलाने लगते हैं। कभी कृष्ण बनकर बांसुरी बजाते दिखते हैं। अब तेजप्रताप यादव ने एक नया वीडियो शेयर किया है।

tej pratap yadav

पटना। लालू यादव के बड़े लाल और बिहार की नीतीश कुमार सरकार में पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव अपने वीडियो की वजह से आए दिन चर्चा में रहते हैं। कभी वो सपने में मुलायम सिंह यादव के साथ साइकिल चलाने लगते हैं। कभी कृष्ण बनकर बांसुरी बजाते दिखते हैं। अब तेजप्रताप यादव ने एक नया वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में तेजप्रताप यादव सपना देख रहे हैं। इस वीडियो में तेजप्रताप लेटे हुए हैं। आंखें बंद हैं और उनको सपने में महाभारत की जंग होती दिख रही है। तेजप्रताप ने वीडियो शेयर कर लिखा है, ‘विश्व रूप दर्शन योग मैं मुकुट से सुशोभित चक्र और गदा से सुसज्जित शस्त्रों के साथ सर्वत्र दीप्तिमान लोक के रूप में आपके रूप को देख रहा हूं। इस चमचमाती अग्नि में आपके तेज को देख पाना कठिन है जो सभी दिशाओं से प्रस्फुटित होने वाले सूर्य के प्रकाश की भांति है।’ तेजप्रताप के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने खूब मौज ली है।

तेजप्रताप यादव ने सपने में महाभारत होते क्यों देखा, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। माना जा रहा है कि इस वीडियो के जरिए वो अपने पिता लालू यादव और भाई तेजस्वी यादव पर लगे जमीन के बदले नौकरी देने के आरोप पर केंद्र की बीजेपी सरकार से महाभारत होने की बात कह रहे हैं। बहरहाल, तेजप्रताप यादव कुछ दिन पहले साइकिल चलाकर अपने दफ्तर पहुंचे थे। तब भी उन्होंने एक वीडियो जारी किया था। तेजप्रताप यादव ने उस वीडियो में कहा था कि वो रात में सपना देख रहे थे कि सपा के मुखिया रहे मुलायम सिंह से मुलाकात हुई है और वो उनके साथ साइकिल से जा रहे हैं। तेजप्रताप ने कहा था कि मुलायम ने उनको सपने में कहा कि साइकिल चलाया करो। अब आप देखिए तेज प्रताप का सपने में महाभारत देखने वाला ताजा वीडियो।

तेजप्रताप के सपने वाले नए वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने खूब मजे लिए और तंज कसा है। यूजर्स ने पूछा है कि ये महाभारत कहां हो रही है। कुछ यूजर्स ने इस ऑस्कर अवॉर्ड के लिए बेहतरीन एक्टिंग बताया है। वहीं, कुछ लोगों ने कहा है कि तेजप्रताप यादव को अब एक्टिंग भी करनी चाहिए। कई तरह के तंज भी यूजर्स ने तेजप्रताप पर कसे हैं। आप ऊपर दिए तेजप्रताप यादव के ट्वीट के रिप्लाई सेक्शन में जाकर यूजर्स के रिएक्शन देख सकते हैं।

Exit mobile version