News Room Post

लालू यादव से मिलने रिम्स हॉस्पिटल रांची पहुंचे तेजस्वी यादव, साथ में दिखे हेमंत सरकार के दो मंत्री

नई दिल्ली। शनिवार को बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने पिता लालू यादव से मुलाकात करने रांची के रिम्स अस्पताल पहुंचे। इस मौके पर उनके साथ रिम्स परिसर तक झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख और श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता भी पहुचे। ये दोनों मंत्री बाहर तेजस्वी यादव का इंतजार करते दिखे। वहीं हेमंत सरकार के दो मंत्रियों पर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा हमारे गठबंधन के बड़े नेता है, तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) इसलिए उन्हें कोई परेशानी न हो इसीलिए साथ आये हैं। उन्होंने मुलाकात के लिए तीन लोगों के मिलने की इजाजत है, इसीलिए हम मिलने नहीं जा रहे हैं। तमाम चीजें न्यायालय के संज्ञान में है। इसको देखते हुए हम यालय के आदेश का पालन करते हैं। लालू यादव जी से हम दूसरे दिन भी मिल सकते हैं। वहीं इस मौके पर बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि, “बिहार में दिनदहाड़े अपहरण हो रहे हैं, हत्याएं हो रही हैं। सरकार पूरी तरह फेल नजर आ रही है। चुनाव का समय हम कहते थे कि नीतीश जी थक चुके हैं। सही में सरकार थकी हुई चल रही है।”

लालू से मुलाकात को लेकर तेजस्वी ने कहा कि, “आप सब को ख़बर होगी कि लालू जी की किडनी 25% काम कर रही है। पिछले 4-5 महीनों से मैं उनसे नहीं मिला हूं। बिहार चुनाव के बाद पहली बार आज हम लालू जी से मिलने पहुंचे हैं।”

गौरतलब है कि शनिवार का दिन लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) से मिलने का दिन होता है। कई आरजेडी समर्थक उनसे मिलने के लिए कई उपहारों के साथ शनिवार को आते हैं। बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद यह पहला मौका है कि तेजस्वी यादव अपने पिता और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलने पहुंचे हैं। ऐसे में उनके स्वास्थ्य से लेकर सियासी समीकरणों की चर्चा मुमकिन है।

Exit mobile version