News Room Post

Tejashwi Yadav Reaction on Nitish Kumar: ‘भाजपा का धन्यवाद कि…’,नीतीश के पाला बदलने पर तेजस्वी यादव ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

नई दिल्ली। आप कितने भी बड़े राजनीतिक पंडित क्यों ना हों, लेकिन एक बात तो साफ है कि आप नीतीश कुमार की सियासी भाव-भंगिमा को कभी नहीं समझ पाएंगे। वो कब पाल बदल लें। उन्हें खुद इस बात का बोध नहीं रहता। कभी एनडीए तो कभी महागठबंधन। अब तो राजभवन को भी उन्हें शपथ दिलाने की आदत हो चुकी है। पिछले कई दिनों से जारी राजनीतिक उठापटक के बीच आज आखिरकार नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे ही दिया। इसके साथ ही उन्होंने राज्यपाल राजेंद्र वी आर्लेकर को सरकार बनाने का दावा पेश किया है।

आज शाम पांच बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा, जिसमें नीतीश कुमार के साथ आठ विधायकों के मंत्री पद की शपथ लेने की खबर है। इसके अलावा बिहार में दो डिप्टी सीएम भी बनाए जा सकते हैं, जिसमें सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा का नाम शामिल है। उधर, शपथ ग्रहण से संबंधित पूरी तैयारियां संपन्न हो चुकी हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाबत राजधानी पटना रवाना हो चुके हैं। इसके अलावा बीजेपी दफ्तर के बाहर कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। पार्टी कार्यकर्ताओं को खुशी है कि बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है।


क्यों दिया नीतीश ने इस्तीफा

उधर, नीतीश कुमार से जब उनके इस्तीफे की वजह के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि महागठबंधन में रहते हुए उन्हें सरकार चलाने में दिक्कत हो रही थी। वो जनहित में कदम नहीं उठा पा रहे थे, जिसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला किया। उधर, नीतीश के इस कदम के बाद कांग्रेस ने उन पर हमला बोला है। कांग्रेस ने नीतीश को गिरगिट की संज्ञा दी है। उधर, कल तक बिहार की राजनीतिक उथल-पुथल पर अनभिज्ञता जाहिर करने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने नीतीश को अवसरवादी नेता बताया है।


तेजस्वी यादव का बयान ?

वहीं, नीतीश के पाला बदलने पर तेजस्वी यादव ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि, ‘ बिहार में 17 महीने में ऐतिहासिक काम हुए हैं। हमने इस थके हुए मुख्यमंत्री से इन 17 महीनों में बहुत काम करवाए हैं। वहीं, नीतीश के इस कदम के बाद उन्हें लेकर मेरे दिल में किसी भी प्रकार का रोष नहीं है। मैं बहुत संयम से काम कर रहा हूं। हमने और हमारी पार्टी ने हमेशा ही प्रदेश के हित के लिए काम किया है और आगे भी करते रहेंगे।


तेजस्वी ने कहा कि, ‘मैं आखिर में सिर्फ इतना ही कहना चाहूंगा कि प्रदेश में ऐतिहासिक काम हुआ है। मैं तो फिलहाल बीजेपी का धन्यवाद करना चाहूंगा कि उन्होंने नीतीश कुमार को अपने साथ ले लिया। बता दें कि आज शाम पांच बजे नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसके अलावा सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा डिप्टी सीएम की शपथ लेंगे। बहरहाल, अब आगामी दिनों में प्रदेश की राजनीति स्थिति कैसी रहती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version