News Room Post

Tejashwi Yadav on Dayanidhi Maran Statement: दयानिधि मारन के बयान पर भड़के तेजस्वी यादव, कह दी ऐसी बात

tejashwi yadav

नई दिल्ली। दयानिधि मारन ने उत्तर भारतीयों विशेषतौर पर बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों के संदर्भ में अमर्यादित टिप्पणी की है। उन्होंने यह टिप्पणी भाषाई विवाद के संदर्भ में की है। जिसमें उन्होंने कहा कि यूपी-बिहार के लोग हमारे तमिलनाडु में आकर टॉयलेट साफ करते हैं। हमारे यहां इन लोगों को हिकारत भरी नजरों से देखा जाता है और यह सबकुछ उत्तर भारतीय इसलिए करने को मजबूर रहते हैं, क्योंकि यह लोग हिंदी भाषा की वकालत कुछ ज्यादा ही करते हैं, जिसकी वजह से इनके पास रोजगार के कुछ खास अवसर नहीं हो पाते हैं और अंत में बरोजगारी का शिकार होकर छोटे-मोटे कार्यों को करने के लिए विविश रहते हैं।

वहीं, अब उनके इस बयान को लेकर चौतरफा सियासी घमासान मचा हुआ है। बीजेपी ने दयानिधि के बयान को लेकर नीतीश कुमार से जवाब तलब किया है, लेकिन विडंबना देखिए कि अभी तक सुशासन बाबू ने अपना मुंह तक नहीं खोला है, मगर बीजेपी की बढ़ती आक्रमकता को ध्यान में रखते हुए सुशासन बाबू की नुमाइंदगी करते हुए तेजस्वी यादव ने इस पर बयान दिया है। आइए, आगे आपको बताते हैं कि उन्होंने इस पूरे मामले पर क्या कुछ कहा है ?

तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि DMK सामाजिक न्याय में विश्वास रखती है। उनके दल का अगर कोई नेता ऐसा बयान देगा, तो उसकी निंदा की जाएगी। हम लोग उसकी निंदा करेंगे। यूपी-बिहार के लोग चाहे किसी भी राज्य में रहे। जहां कहीं भी रहे। बेशक मजदूर ही रहे। लेकिन उनकी डिमांड हर जगह रहती है। वहीं, जिस तरह का बयान उदयनिधि मारन की ओर से दिया गया है, उसकी मैं निंदा करता हूं। मुझे लगता है कि इस तरह का बयान देने से हर किसी को बचना चाहिए। उधर, बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्य़क्ष सम्राट चौधऱी ने कहा कि जिस तरह से उदयनिधि ने बयान दिया है, उसकी मैं निंदा करता हूं और चाहता हूं कि नीतीश कुमार यथाशीघ्र इस पर अपना रुख स्पष्ट करें।

बता दें कि इससे पहले भरी संसद में डीएमके के ही नेता सेंथिलकुमार ने हिंदी भाषी राज्यों के लोगों के गोमूत्र की संज्ञा दी दे दी थी। दरअसल, उन्होंने यह बयान देश के तीन बड़े हिंदी सूबों में मिली बीजेपी की जीत के संदर्भ में दिया था, जिस पर भरी संसद में सेंथिलकुमार ने कहा था कि हिंदी भाषी राज्यों के लोग गोमूत्र के समान हैं, इसलिए वो लगातार बीजेपी को विजयी बना रहे हैं।

Exit mobile version