News Room Post

Tajinder Pal Singh Bagga: तेजिंदर सिंह बग्गा की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट

tejindar pal

नई दिल्ली। बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं। दरअसल मोहाली कोर्ट ने पंजाब की साइबर टीम से तेजिंदर सिंह को गिरफ्तार करके कोर्ट के सामने पेश होने के लिए कहा है। इसके साथ ही मोहाली कोर्ट ने बग्गा के लिए गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया है। लोग इसे बदले की राजनीति के रुप में भी देख रहे हैं। लेकिन इसके विपरीत आम आदमी पार्टी इन सब बातों को मानने से इंकार कर रही है।

ये एक नया वारंट है। इसको मोहाली कोर्ट ने 7 मई को दिल्ली के बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर सिंह बग्गा के खिलाफ जारी किया गया है। इसके लिए मजिस्ट्रेट ने गिरफ्तारी का वारंट जारी करके पंजाब पुलिस साइबर क्राइम ब्रांच से बग्गा को कोर्ट में पेश करने को कहा है। साहिबजादा अजीत सिंह नागर क्रिमिनल कोर्ट की प्रथम श्रेणी की अदालत ने अरेस्ट वारंट जारी किया है। बग्गा के खिलाफ क्राइम ब्रांच की आईपीसी की धारा 153 A, 505, 505 (2) और 506 के तहत मामला दर्ज किया था। दरअसल इसी मामले में बग्गा की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट ने कहा है।

बताया जा रहा है कि पंजाब पुलिस किसी भी समय तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को गिरफ्तार करने पंजाब से दिल्ली की ओर रवाना हो सकती है। बता दें कि अभी एक दिन पहले ही बग्गा को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया था। लेकिन हरियाणा पुलिस ने बग्गा को गिरफ्तार कर ले जा रही पंजाब पुलिस को कुरुक्षेत्र में ही रोक लिया। जिसके बाद यह मामला पंजाब पुलिस, दिल्ली पुलिस और हरियाणा पुलिस के बीच में उलझ कर रह गया। बहरहाल, अभी यह पूरा मामला आगे चलकर क्या कुछ रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। लेकिन अभी तक इस पूरे मसले को लेकर सियासी खींचतान अपने चरम पर पहुंच चुकी है। जहां एक तरफ बीजेपी नेता इसे अरविंद केजरीवाल सरकार की दादागिरी बता रहे हैं, तो वहीं आम आदमी पार्टी से जुड़े लोगों का कहना है कि तेजिंदर पर उपरोक्त कार्रवाई अनिवार्य है। बहरहाल, अभी जिस तरह से तेजिंदर के खिलाफ एक गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है, उसे लेकर सियासी  गलियारों में चर्चाओं का बाजार गुलजार हो चुका है। अब ऐसी स्थिति में यह पूरा माजरा आगे चलकर क्या कुछ रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version