News Room Post

Surgical Strike: पुलवामा की बरसी पर तेलंगाना के सीएम ने मांगे सर्जिकल स्ट्राइक के प्रूफ, भड़के देशभक्तों ने सुनाई खरी-खोटी

chandre shekhar rao..

नई दिल्ली। सितंबर 2016 में हुई सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रहे राहुल गांधी अक्सर सवाल उठाते रहते हैं। सरकार से कई बार राहुल गांधी सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर सबूत मांग चुके हैं। हालांकि राहुल गांधी को इस वजह से हर बार भाजपा की तरफ से फटकार खानी पड़ती है। अब राहुल के बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) ने भी उनके सुर में सुर मिलाए हैं। चंद्रशेखर राव (KCR) ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सर्जिकल स्ट्राइक का इस्तेमाल कर चुनावी राज्यों में मतदाताओं को अपने पक्ष में कर रही है। इसके आगे चंद्रशेखर राव (Telangana CM K Chandrashekhar Rao) ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के सर्जिकल स्ट्राइक पर उठाए गए सवालों को सही करार देते हुए कहा कि राहुल गांधी ने जो सबूत मांगे हैं वह गलत नहीं है।

चंद्रशेखर राव द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक पर उठाए गए सवालों के बाद अब सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा इसपर भड़क उठा है। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लोग चंद्रशेखर राव के खिलाफ जमकर गुस्सा जाहिर करते हुए उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

यहां देखें ट्विटर पर लोगों का गुस्सा

Exit mobile version