News Room Post

Rao Defies Protocol: तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव ने प्रोटोकॉल तोड़ा, पीएम मोदी के स्वागत और कार्यक्रम में नहीं गए

modi and chandrashekhar rao

हैदराबाद। भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के प्रमुख और तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव तो पीएम नरेंद्र मोदी के कट्टर विरोधी हैं ही, लेकिन अब चंद्रशेखर राव ने प्रोटोकॉल के खिलाफ जाकर मोदी के सरकारी कार्यक्रमों से भी दूरी बनानी शुरू कर दी है। आज हैदराबाद में पीएम मोदी के कई कार्यक्रम हैं। इन सभी कार्यक्रमों में शामिल न होने का एलान चंद्रशेखर राव ने किया। यहां तक कि मोदी का स्वागत करने के लिए वो एयरपोर्ट भी नहीं गए। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी चंद्रशेखर राव ने मोदी के स्वागत और कार्यक्रमों से इसी तरह दूरी बनाई थी।

चंद्रशेखर राव दरअसल अगले लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी और बीजेपी के खिलाफ विपक्ष का गठबंधन बनाने की कोशिश में जुटे हैं। वो तमाम विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं। वहीं, उनकी बेटी और तेलंगाना विधान परिषद में एमएलसी के. कविता पर दिल्ली के शराब घोटाले में जुड़े होने का आरोप है। कविता से इस मामले में ईडी कई बार पूछताछ कर चुकी है। एक तरफ विपक्षी एकता के पैरोकार और दूसरी तरफ बेटी के ईडी जांच में फंसने से चंद्रशेखर राव का गुस्सा मोदी पर भड़का हुआ है। जिसकी वजह से उन्होंने प्रोटोकॉल का उल्लंघन तक करने का फैसला करना शुरू कर दिया है।

बीते दिनों तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में पीएम मोदी के खिलाफ बीआरएस कार्यकर्ताओं ने बड़े पोस्टर भी लगाए थे। इन पोस्टरों में मोदी को रावण की तरह भी दिखाया गया था। चंद्रशेखर राव कई बार खुले मंच से मोदी के खिलाफ बयान देते रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा था कि मोदी ने उनके सुझाव पर किसी खास कंपनी की कोरोना वैक्सीन लगवाने से भी साफ मना कर दिया। हालांकि, एक समय चंद्रशेखर राव की पार्टी मोदी सरकार के कई बिल को संसद में पास करवाने में सहभागी रही है, लेकिन उन्होंने अब अपना रुख पूरी तरह बदल लिया है।

Exit mobile version