News Room Post

PM Modi Telangana Visit: कांग्रेस के रुख से अलग राय रखते हैं तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी, पीएम मोदी के सामने गुजरात मॉडल की तारीफ की

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को तेलंगाना में बिजली, रेलवे और सड़क क्षेत्रों से संबंधित 56,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित कीं और आधारशिला रखी। अपने संक्षिप्त संबोधन में पीएम ने भारत की आर्थिक वृद्धि पर प्रकाश डाला. आदिलाबाद में आधिकारिक कार्यक्रम में राज्य की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन, मुख्यमंत्री ई. रेवंत रेड्डी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी भी शामिल हुए। यह लंबे समय के बाद था जब तेलंगाना के किसी सीएम ने पीएम मोदी के साथ मंच साझा किया और आधिकारिक कार्यक्रम के दौरान उनके साथ शामिल हुए।

इस दौरान तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी कुछ अलग ही अंदाज में नजर आए, कांग्रेस के रुख से अलग हटकर उन्होंने अपनी बात की, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन की तारीफ मंच से खड़े होकर जब उन्होंने की तो हर कोई हैरान रह गया। पीएम मोदी के सामने ही उन्होंने उनके गुजरात मॉडल की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘मेरे हिसाब से प्रधानमंत्री का मतलब हमारे बड़े भाई है, बड़े भाई की अगर मदद रहे तो ही हर प्रदेश के मुख्यमंत्री उनके क्षेत्र में कुछ तरक्की कर सकते हैं। ऐसा होने के बाद ही वो अपने स्टेट के डेवलपमेंट को आगे ले जा सकते हैं, इसीलिए मेरी गुजारिश है कि अगर तेलंगाना को आगे तरकी करना है अगर हमें भी गुजरात की तरह आगे जाना है तो यहां पर आपकी मदद जरूरी है। आपकी जो सोच है वो फाइव ट्रिलियन इकॉनमी को देश पर पहुंचाने की है। हैदराबाद भी उन पांच मेट्रो पोलिटन शहरों में से एक है तो प्लीज आप हमें सपोर्ट कीजिये जिससे हैदराबाद भी देश को 5 ट्रिलियन की इकॉनमी तक पहुँचाने में मदद कर सके.. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें मुसी नदी के डेवलपमेंट में भी सहयोग दीजिये क्योंकि आप गुजरात में साबरमती नदी के साथ ऐसा कर चुके हैं..”

कार्यक्रम के दौरान, अन्य परियोजनाओं के अलावा, प्रधान मंत्री ने पेद्दापल्ली में एनटीपीसी की 800 मेगावाट (यूनिट -2) तेलंगाना सुपर थर्मल पावर परियोजना को भी समर्पित किया। अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल तकनीक पर आधारित, यह परियोजना तेलंगाना को उसकी 85% बिजली आपूर्ति प्रदान करेगी और सभी एनटीपीसी बिजली स्टेशनों के बीच देश की सबसे अधिक बिजली उत्पादन क्षमता में लगभग 42% का योगदान देगी। इससे पहले पीएम ने इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास भी किया था।

Exit mobile version