News Room Post

Telangana: तेलंगाना के यादाद्री में ‘द बर्निंग ट्रेन’, फलकनुमा एक्सप्रेस की कई बोगी धूं-धूं कर जली

नई दिल्ली। तेलंगाना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां यादाद्री के भुवनागिरी जिले में एक ट्रेन में आग लग गई है। फलकनुमा एक्सप्रेस (Falaknuma Express) की कई बोगियों में आग लगी है। बोम्मईपल्ली और पगड़ीपल्ली के बीच फलकनुमा एक्सप्रेस के तीन डिब्बे आग से जल गए है। राहत की बात ये है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे है। रेलवे की तरफ से यह जानकारी दी गई है। हालांकि ट्रेन में आग कैसे लगी इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आ पाई है। इसके अलावा हादसे के पीछे किसकी लापरवाही है ये जांच के बाद ही सामने आ पाएगा। रेलवे ने घटना पर संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

वहीं इस घटना का वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि फलकनुमा एक्सप्रेस की तीन बोगियों धूं-धू कर जल रहे है। ट्रेन की तीन बोगी एस 4, एस 5 और एस 6 जलकर खाक हो गए है। वहीं ट्रेन में आग को लगता देख यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कुछ यात्रियों ने आग को देखते हुए अपनी जान बचाने के लिए ट्रेन से कूद गए। हालांकि शुरुआती जानकारी में आग लगने के पीछे की वजह मेकेनिकल खराबी बताई जा रही है।

बता दें कि इससे पहले ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसा हुआ था। जहां बाहानगा के पास तीन ट्रेनें आपस में टक्करा गई थी। इस हादसे में 290 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और 1000 से ज्यादा यात्री जख्मी हो गए थे।

Exit mobile version