News Room Post

Howrah: हावड़ा में फिर भड़की हिंसा, पथराव और आगजनी से तनाव का माहौल, सुरक्षा के पुख्ता के इंतजाम

नई दिल्ली। रामनवमी के मौके पर कई जगहों से हिंसा की खबरें आईं, जिसके बाद अब राजनीति भी तेज हो चुकी है। बंगाल से लेकर महाराष्ट्र तक से हिंसा की खबरों ने सियासी तापमान चढ़ा दिया है। बंगाल के हावड़ा में हुई हिंसा को लेकर सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधा है। मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि यह सबकुछ बीजेपी की शह पर किया जा रहा है। ममता ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि हिंसा में लिप्त कोई भी व्यक्त हिंदू या मुस्लिम नहीं है, बल्कि अपराधी है। ममता ने कहा कि यह लोग यहां के बाशिंदे नहीं थे, बल्कि हिंसा की वारदात को अंजाम देने के लिए बाहर से लाए गए थे। बहरहाल, बंगाल में रामनवमी के मौके पर हुई हिंसा को लेकर विपक्षी दल ममता बनर्जी पर कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रही हैं।

 

उधर, खबर है कि बंगाल के हावड़ा में आज भी हिंसा की गई थी। आगजनी और पथराव की वारदात को भी अंजाम दिया गया है। जिससे सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है। बता दें कि बीते गुरुवार को भी रामवनमी के मौके पर हावड़ा में हिंसा देखने को मिली थी। इतना ही नहीं, शरारती तत्वों ने आगजनी की वारदात को भी अंजाम दिया था, जिसके बाद बीजेपी ममता बनर्जी पर हमलावर हो गई। वहीं ममता ने हिंसा की वारदात को संज्ञान में लेने के बाद बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने बीजेपी की साजिश के तहत रामनवमी के मौके पर हिंसा की गई है।

ममता ने स्पष्ट कर दिया है कि हिंसा में संलिप्त कोई भी व्यक्ति हिंदू या मुस्लिम नहीं है, वो सभी अपराधी हैं और इन सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, बीजेपी ने ममता पर इन दंगाइयों को सपोर्ट करने का आरोप लगाया था। बता दें कि इससे पहले ममता ने रामनवमी के मौके पर बयान जारी किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि आप आप खुशी से शोभायात्रा निकालिए, कोई समस्या नहीं है, लेकिन रमजान का महीना चल रहा है। ऐसे में मुस्लिम बहुल इलाकों में जाने से गुरेज करें। बाद में उनके इस बयान की आलोचना की गई थी।

वहीं, उक्त हिंसा के मद्देनजर हावड़ा में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। भारी संख्या में पुलिसबलों को तैनात किया गया है। ड्रोन से हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस हर प्रकार की गतिविधियों पर ड्रोन से नजर रख रही है। लेकिन, जिस तरह से हावड़ा में एक बार फिर से हिंसा की वारदात देखने को मिली है, उससे ममता सरकार सवालों के घेरे में आ चुकी है।

Exit mobile version