News Room Post

Punjab: पंजाब में आतंकी हमले का अलर्ट जारी, ISI के निशाने पर चंडीगढ़ और मोहाली, 2 दिन बाद PM मोदी का दौरा

नई दिल्ली। पंजाब (Punjab) में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। राज्य में आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया गया है। सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) की पंजाब को दहलाने की साजिश रची है। खुफिया एजेंसियों ने इसका अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI ने चड़ीगढ़ (Chandigarh) और मोहाली (Mohali) में आतंकी साजिश रची है। एजेंसियों के मुताबिक, आतंकी बस स्टैंड को निशाना बनाने की फिराक में है। वहीं खुफिया एजेंसियों के अलर्ट के बाद राज्य की पुलिस सर्तक हो गई है। इसके साथ ही खुफिया एजेंसियों ने राज्य पुलिस, जीआरपी, स्टेट इंटेलिजेंस एजेंसी को आपस में कोर्डिनेशन बनाकर इस हमले से निपटने के लिए कहा है।

हैरान करने वाली बात ये भी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 24 अगस्त को मोहाली का दौरा करने वाले हैं। जहां वह टाटा कैंसर हॉस्पिटल उद्घाटन करेंगे। ऐसे में पीएम मोदी के दौरे से पहले राज्य में आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के सख्त बंदोबस्त कर दिए गए है। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, आईएसआई ने पंजाब को दहलाने की बड़ी साजिश रची है।


ज्ञात हो कि, पंजाब पुलिस ने बीते दिनों पहले राजधानी दिल्ली से 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया था। जिनमें सन्नी ईसापुर, संदीप सिंह, दीपक मोगा, और विपिन जाखड़ शामिल थे। पूछताछ में इन आतंकियों ने खुलासा किया था कि इनके निशाने पर दिल्ली के साथ-साथ मोगा और मोहाली भी है।

Exit mobile version