News Room Post

बारामुला के खीरी इलाके में आतंकी हमला, 3 जवान शहीद, 2 आतंकी ढेर

जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के बारामुला के खीरी (Kheri) इलाके में सीआरपीएफ (CRPF) की टीम पर आतंकी हमला (Terrorist attack) हुआ है। आतंकियों ने सीआरपीएफ टीम पर फायरिंग की है। जिसमें सीआरपीएफ के 2 जवान और 1 पुलिस जवान शहीद हो गए। वहीं, सर्च ऑपरेशन में 2 आतंकी भी मरे गए, जिनके पास से एके 47 राइफल और 2 पिस्टल बरामद हुई है।

आतंकियों ने बारामुला के क्रेरी इलाके में नापाक हरकत को अंजाम दिया। आतंकियों ने सीआरपीएफ और पुलिस की जॉइंट नाका पार्टी पर कई राउंड फायर किए।


आईजी विजय कुमार ने बताया, ‘बारामूला हमले में शामिल एक आतंकी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया। आतंकी का शव जब्त कर लिया गया।उसके पास से एके-47 प्राप्त हुई। ऑपरेशन अभी जारी है।’ आईजी ने बताया, ‘हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) शहीद हो गए थे। वहीं सीआरपीएफ के दो जवान घायल हुए थे। इलाज के दौरान सीआरपीएफ जवानों ने भी दम तोड़ दिया।’

आतंकियों ने घने कोहरे का उठाया फायदा

अब तक मिली जानकारी के अनुसार, बारामुला के क्रेरी क्षेत्र में एक बाग में छिपे आतंकियों ने पुलिस और सीआरपीएफ के एक जॉइंट नाका टीम को निशाना बनाया। डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि आतंकवादियों ने घने कोहरे का फायदा उठाते हुए बाग से गोलीबारी की। हमले के बाद अतिरिक्त बल मौके पर पहुंच गए हैं और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। हमलावरों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन जारी है।

Exit mobile version