News Room Post

J&K Encounter: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में 2 आतंकी ढेर, अनंतनाग में एनकाउंटर अब भी जारी

Jammu Kashmir

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षा बलों ने दूसरे आतंकी को भी मार गिराया है। इससे पहले यहां सुबह एक आतंकी को मार गिराने में सफलता मिली थी। अभी यहां और आतंकियों की तलाश की जा रही है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक पहले आतंकी को उरी के एलओसी के पास हथलंगा में मार गिराया गया। बताया जा रहा है कि एलओसी पार कर आतंकी घुसे थे। जिनके साथ मुठभेड़ हुई। उधर, अनंतनाग में पहाड़ों पर छिपे आतंकियों के खिलाफ सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस का एनकाउंटर अभी भी जारी है। यहां लश्कर का टॉप कमांडर उजैर खान और उसका साथी घिरे हुए हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा है कि घाटी से एक-एक आतंकी का सफाया किया जाएगा।

अनंतनाग के एनकाउंटर में सेना के एक कर्नल, एक मेजर, जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी और एक जवान की शहादत हुई है। यहां आतंकवादी पहाड़ी पर ऊपर बने खोहों में छिपकर फायरिंग कर रहे हैं। सेना ने इनको मार गिराने के लिए पैरा कमांडो बुलाए हैं। आतंकियों पर ड्रोन से बम गिराए गए हैं और रॉकेट से भी उनके ठिकाने को निशाना बनाया गया है। आतंकी लगातार अपनी जगह बदल रहे हैं। वे ऊंचाई पर हैं। इसी वजह से अभियान के दौरान सेना और पुलिस के अफसरों को वे टारगेट करने में सफल रहे और उनकी शहादत हुई।

अनंतनाग में लश्कर के टॉप कमांडर उजैर खान को सेना के दस्तों ने घेर रखा है।

दरअसल, जम्मू-कश्मीर से जुड़े संविधान के अनुच्छेद 370 के खात्मे के बाद घाटी में अमन-चैन का माहौल लौट रहा है। पत्थरबाजी बंद हो गई है। सेना और पुलिस ने आतंकियों को मिटाने का अभियान चला रखा है। ऐसे में पाकिस्तान एक बार फिर यहां आतंकवाद को जीवित करने की हर संभव कोशिश कर रहा है। इसके लिए अब उसने लश्कर के छद्म नाम वाले टीआरएफ संगठन को आगे किया है। अनंतनाग की घटना की जिम्मेदारी टीआरएफ ने ही ली है। बीते काफी समय से सुरक्षाबलों ने आतंकियों के तमाम ओवरग्राउंड वर्कर्स को भी हथियारों समेत गिरफ्तार किया है।

Exit mobile version