News Room Post

Jammu Kashmir: आतंकियों ने किया सुरक्षाबलों की बस पर हमला; 12 जवान घायल, 2 शहीद

kashmir attack

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में एक आतंकी हमले की खबर सामने आ रही हैं। इस आतंकी हमले में कम से कम 12 पुलिस कर्मियों के घायल होने की खबर सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि कम से कम 5 पुलिसकर्मियों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। खबर ये भी सामने आ रही है कि 2 जवान इस हमले में शहीद हो गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक कुछ आतंकवादियों ने श्रीनगर के बाहरी इलाके जेवन में एक पुलिस कैंप के पास सुरक्षाबलों की बस पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि आतंकवादियों ने एक सशस्त्र पुलिस बटालियन के पास बस पर भारी गोलीबारी की है।

वहीं इस मामले पर पुलिस का कहना है कि श्रीनगर के पंथा चौक इलाके में जेवान के पास आतंकियों ने एक सुरक्षाबलों के वाहन पर फायरिंग की है और इस हमले में 14 जवान घायल हैं। पुलिस के अनुसार सभी घायल कर्मियों को अस्पताल पहुंचाया गया। आतंकियों की तलाशी के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर में आतंकियों द्वारा पुलिस और सेना को निशाना बनाने की घटनाओं में तेजी आयी है। आतंकियों ने अब बाहरी नागरिकों और सुरक्षाबलों के जवानों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। आतंकी हमले की जिम्मेदारी नए आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स की ओर से ली गई है। ऐसा कहा जाता है कि ये संगठन लश्कर से जुड़ा हुआ है।

Exit mobile version