News Room Post

Jammu-Kashmir: IGP कश्मीर बोले- आतंकियों ने हमलों के लिए मस्जिदों का किया गलत इस्तेमाल

Vijay Kumar, IG Police Kashmir

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में आतंकियों के खिलाफ सेना का ‘ऑपरेशन ऑल आउट’ जारी है। पिछले एक हफ्ते में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में कई आतंकियों को मार गिराया है। वहीं आईजीपी कश्मीर विजय कुमार (IGP Kashmir Vijay Kumar) ने जानकारी दी है कि आतंकी मस्जिदों का दुरुपयोग कर रहे है। आपको बता दें कि घाटी में बीते कुछ दिनों से घुसपैठ की घटनाओं में बढ़ोतरी देखी गई है।

आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आतंकियों द्वारा पंपोर में 19 जून 2020, सोपोर में 1 जुलाई 2020 और शोपियां में 9 अप्रैल 2021 को हमले करने के लिए मस्जिदों का दुरुपयोग किया गया था। आईजीपी कश्मीर ने कहा कि नागरिकों, मस्जिद इंतेजामिया, सिविल सोसायटीज और मीडिया को इस तरह के कृत्यों की निंदा करनी चाहिए।

एनकाउंटर के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सेना के जवान की हत्या के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों को दो दिन के भीतर अनंतनाग के बिजबेहरा मुठभेड़ में मार गिराया गया। आपको बता दें कि 9 अप्रैल को शोपियां में सुरक्षाबलों ने मस्जिद में घुसे 5 आतंकियों को ढेर कर दिया था।

Exit mobile version