News Room Post

Asad Killed In Encounter: धन्यवाद योगी जी, लेकिन..!, असद के एनकाउंटर पर क्या बोले उमेश पाल के परिजन?

नई दिल्ली। आखिरकार वो लम्हा आ ही गया, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार था। आज अतीक अहमद के गुनाहों का हिसाब हो ही गया। आज उमेश पाल हत्या मामले में अतीक की प्रयागराज कोर्ट में पेशी होनी थी, जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया, तो वहीं दूसरी तरफ अतीक के बेटे असद का यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर कर दिया।

असद के साथ-साथ उसके अंगरक्षक गुलाम का भी एनकाउंटर कर दिया गया। दोनों का शव बरामद कर लिया गया है। गुलाम का शव उसके परिजनों ने लेने से साफ इनकार कर दिया है। परिजनों ने कहा कि वो बुरे कामों में लिप्त था और उसके साथ जो कुछ भी हुआ, वो उसके कर्मों की सजा थी। ऐसी सूरत में हम उसका शव नहीं लेंगे।

उधर, इस पूरे मसले को लेकर सियासी गलियारों में प्रतिक्रियाओं का बाजार भी गुलजार हो चुका है। बता दें कि सपा ने असद के एनकाउंटर को न्यायसंगत नहीं माना है। उधर, सत्तापक्ष की तरफ से लगातार असद के एनकाउंटर को लेकर यूपी एसटीएफ की सराहना की जा रही है। वहीं, इस पूरे मसले को लेकर उमेश पाल के परिजनों ने क्या कुछ कहा है। आइए, आगे आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

आपको बता दें कि उमेश पाल के परिजनों ने असद के एनकाउंटर को लेकर योगी सरकार की शुक्रिया अदा किया है और आगे भी सरकार से इंसाफ की उम्मीद जताई है। ध्यान रहे कि इससे पहले भी उमेश पाल के परिजनों ने योगी सरकार से इंसाफ की उम्मीद जताई थी। उधर, सीएम योगी भी कई मौकों पर विधानसभा में दोहरा चुके हैं कि हम किसी भी कीमत पर माफिया को मिट्टी में मिलाकर रहेंगे और आज असद के एनकाउंटर के रूप में इस बात की तस्दीक दी है। बहरहाल, अब आगे पुलिस इस पूरे मामले में क्या कुछ कार्रवाई करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version