News Room Post

Parliament Breach Case: संसद की सुरक्षा भेदने के मामले में बड़ा खुलासा, जानिए इस साजिश का एक-एक पहलू

parliament 123

नई दिल्ली। संसद भवन की सुरक्षा बुधवार को भेदने वाले आरोपियों व साजिश के बारे में ताजा और बड़ा खुलासा हुआ है। न्यूज चैनल आजतक की खबर के मुताबिक इस मामले में गिरफ्तार नीलम, अमोल शिंदे, सागर और मनोरंजन डी पहले से सोशल मीडिया के  ‘भगत सिंह फैन क्लब’ पेज से जुड़े हुए थे। इसके अलावा ये सिग्नल एप के जरिए भी संपर्क में थे। ये चारों और मास्टरमाइंड बताया जा रहा ललित झा करीब डेढ़ साल पहले मिले थे। न्यूज चैनल के मुताबिक इन सभी ने 9 महीने पहले ही संसद की सुरक्षा भेदकर वहां हंगामा करने की योजना तैयार की थी। जब मार्च में बजट सत्र हुआ, तो आरोपी मनोरंजन डी दिल्ली आया था और विजिटर पास लेकर उसने संसद के भीतर जाकर रेकी की थी। इसी दौरान मनोरंजन को पता चला कि सुरक्षाकर्मी जूतों की ठीक से जांच नहीं करते। फिर जुलाई में आरोपी सागर भी दिल्ली आया और उसने संसद के बाहर से रेकी की।

इसके बाद इन सभी ने संसद के बाहर और भीतर हंगामा करने का फैसला किया। इस साजिश के तहत बीती 10 दिसंबर को नीलम, अमोल, सागर, मनोरंजन दिल्ली पहुंचे और फिर गुरुग्राम में विक्की के घर गए। उसी रात ललित झा भी वहां पहुंच गया। जिन स्मोक बम को आरोपियों ने संसद के बाहर और लोकसभा सदन में चलाया, उनको अमोल शिंदे लेकर आया था। ये सभी स्मोक बम बुधवार को ही आरोपियों ने आपस में बांटा। वहीं, सागर ने घटना के दिन सुबह जाकर बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा के पीए से संसद में घुसने का पास लिया। न्यूज चैनल के मुताबिक सागर और मनोरंजन दोपहर 12 बजे संसद में घुसे थे। उस वक्त नीलम और अमोल शिंदे ने बाहर नारेबाजी की थी और स्मोक बम चलाए थे।

जानकारी के मुताबिक संसद की सुरक्षा भेदने के गंभीर मामले का मास्टरमाइंड ललित झा है। उसने संसद के बाहर हंगामे का वीडियो बनाया। ललित के पास ही चारों के मोबाइल फोन थे। जब बाहर और भीतर हंगामा हुआ, तो ललित झा ये सभी मोबाइल लेकर वहां से फरार हो गया। अब दिल्ली पुलिस ललित झा को तलाश रही है। बताया जा रहा है कि ललित झा बंगाल के एक एनजीओ से जुड़ा है।

Exit mobile version