News Room Post

Delhi: कंझावला में युवती संग हुई दरिंदगी मामले में शामिल आरोपियों को 3 दिन की रिमांड पर भेजा गया

नई दिल्ली। कंझावला में युवती संग हुई दरिंदगी मामले में शामिल सभी पांचों आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने रोहिणी कोर्ट में पेश किया। जहां पुलिस ने कोर्ट से पांच दिनों की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने तीनों दिनों की रिमांड की मंजूरी दी। कोर्ट ने यह भी कहा कि इन तीन दिनों के दौरान आरोपियों से मामले के संदर्भ में विस्तृत पूछताछ कर जानकरी जुटानी होगी। बता दें कि नए वर्ष से पूर्व 23 वर्षीय युवती ऑफिस से घर लौट रही थी। तभी पांच सवार कार सवार युवकों ने युवती को पांच किलोमीटर तक घसीटा। आरोपी युवती को सुल्तानपुरी से लेकर कंझावला तक घसीटते रहे। जिससे शव पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। युवती के शव को देखकर किसी का भी दिल दहल जाएगा। युवती का शव नग्न अवस्था में बरामद हुआ था। लहुलूहान अवस्था में युवती के शव को छोड़कर सभी आरोपी मौके से भाग गए थे।

 

आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उनकी गाड़ी में तेज आवाज में म्यूजिक चल रहा था। जिसकी वजह से आरोपी युवती की आवाज को नहीं सुन पाए, लेकिन आरोपियों द्वारा दिए गए इस तर्क को सिरे से खारिज किया जा रहा है। उधर, मृतका के परिजन युवती संग दुष्कर्म होने की आशंका जाहिर कर रहे हैं, क्योंकि मृतका शव नग्न अवस्था में था। बता दें कि गत रविवार को डीसीपी हरेंद्र सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान युवती संग दुष्कर्म होने बात खारिज कर दी थी। पुलिस ने मामले को गंभीर दुर्घटना का बताया था, लेकिन मृतका के परिजन युवती संग दुष्कर्म होने की आशंका जता रहे हैं। वहीं, मामले में एक बीजेपी नेता के शामिल होने की भी खबर है, जिसके बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा अपने चरम पर पहुंच चुका है। आक्रोशित लोगों ने आरोपी मनोज मित्तल के पोस्टर तक फाड़ दिए। उधर, आक्रोशित लोग दिल्ली पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठा रहे हैं।

पुलिस पर मामले में लापरवाही बरतने की बात कही रही है। इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने मामले के संदर्भ में ट्वीट कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की आश्वासन दिया है। उधर, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मामले के संदर्भ में उपराज्यपाल वीके सक्सेना से इस्तीफा मांग है। इससे पहले वीके सक्सेना ने इस मामले के संदर्भ में दिल्ली पुलिस कमिश्नर संग बैठक की थी। यह बैठक करीब डेढ़ घंटे तक चली थी। उधर, खबर है कि चश्मदीद और पुलिस के बयानों के बीच विरोधाभाष देखने को मिल रहा है। अब ऐसे में इस पूरे मामले में पुलिस की तरफ से क्या कुछ कार्रवाई करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version