News Room Post

India and France: भारत और फ्रांस के बीच इतिहास की सबसे बड़ी डील, पीएम मोदी ने दी बधाई, यहां जानें सबकुछ

नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार विमानन मोर्चे पर देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक्शन मोड में आ चुकी है। इस दिशा में अब तक केंद्र सरकार की तरफ से कई कदम उठाए जा चुके हैं। आज इसी संदर्भ में फ्रांस और भारत के बीच एक बड़ी डील हुई है। बता दें कि यह डील भारत की विमानन कंपनी एयर इंडिया और फ्रांसीस कंपनी एयरबस के बीच हुई है। इस डील के तहत 40 बड़े आकार के ए350 और 210 छोटे आकार के विमान खरीदने की योजना बनाई गई है।

इस मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुअल मैक्रो वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए एक-दूसरे से मुखातिब हुए। इस बीच राष्ट्रपति मेक्रो ने पीएम मोदी को डियर मोदी कहकर भी संबोधित किया। दोनों ही राष्ट्रध्यक्षों ने अपने-अपने देशों को विकसित करने का खाका भी एक-दूसरे के साथ साझा किया। आइए, आगे जानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति मैक्रो से क्या कुछ कहा।इस बीच पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय विमानन कंपनी एयर इंडिया और फ्रांसीस कंपनी के बीच हुई डील की बधाई देता हूं। यह डील दोनों ही देशों की एविएशन सेक्टर की महत्वाकांक्षाओं को भी प्रदर्शित करता है।

प्रधानमंत्री ने आगे अपने संबोधन में कहा कि वैश्विक खाद्य सुरक्षा सहित स्वास्थ्य सुरक्षा सहित अन्य मुद्दे दोनों देशों के बीच संबंधों को प्रगाढ़ करेंगे। यह समझौते दोनों ही देशों के लिए संभावनाओं के द्वार खोल रहे हैं। बता दें कि गत वर्ष टाटा समूह ने एयर इंडिया का अधिग्रहण किया था। इस अधिग्रहण के बाद टाटा समूह एयर इंडिया को आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य कर रही है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में इस दिशा में क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Exit mobile version