News Room Post

Rajasthan Kidnapping Case: महरौली के जंगल से 2 बच्चों की लाश मिलने से हड़कंप, राजस्थान के भिवाड़ी से किया गया था किडनैप

Rajasthan Kidnapping Case

नई दिल्ली। साउथ दिल्ली के महरौली जंगल में दो बच्चों की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि राजस्थान के भिवाड़ी से तीन बच्चों को किडनैप किया गया था। उन्हीं में से दो बच्चों की लाश मिली है। जो दो बच्चों की जो लाश मिली है उनकी उम्र 7 साल और 5 साल बताई जा रही है। हालांकि यहां राहत की बात ये रही कि 1 बच्चे को जिंदा बरामद किया गया है।

बता दें पूरा मामला भिवाड़ी के लेबर कॉलोनी का है जहां, ज्ञान सिंह अपने परिवार के साथ कॉलोनी में रहने आए थे। उत्तर प्रदेश के रहने वाले ज्ञान सिंह ने यहां किराए पर मकान लिया था। जिसमें वो और उनकी पत्नी के साथ ही 6 बच्चें रह रहे थे। ज्ञान सिंह और उनकी पत्नी उर्मिला दोनों ही काम करते हैं ऐसे में शनिवार को भी वो हर रोज की तरह 8 बजे काम के लिए चले गए। जब वो दोपहर 11 बजे वापस आए तो उन्होंने देखा कि तीन बच्चे अमन, विपिन और शिवा घर में नहीं थे। उनकी एक छोटी बेटी वहीं पर खेलते हुए मौजूद थी। तीन बेटों के गायब होने से ज्ञान सिंह और उनकी पत्नी उर्मिला का रो रोकर बुरा हाल था।

जब मामले की जांच शुरू कि सीसीटीवी के आधार पर दो किडनैपर्स को पुलिस ने धर दबोचा। कड़ी पूछताछ के बाद इन गिरफ्तार किए गए किडनैपर्स ने बच्चों की किडनैपिंग की बात कबूली। किडनैपर्स के कहे मुताबिक ही पुलिस साउथ दिल्ली के महरौली जंगलों में पहुंची जहां दो बच्चों की लाश बरामद हुई। वहीं, गनीमत रही कि एक बच्चा जिंदा मिला।

हत्या कर मिट्टी में दबा दिया था शव

किडनैपर ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उन्होंने तीनों बच्चों की हत्या कर उनका शव महरौली के जंगल मे मिट्टी में दबा दिया था। जब पुलिस इस जगह पर पहुंची तो दो बच्चों की लाश बरामद हुई। वहीं, एक बच्चा शिवा जो कि 6 साल का था वो खुद ही जंगल से निकल सामने आ गया। बच्चे के सामने आते ही उसकी हालत को देखते हुए पुलिस ने उसे लाजपत नगर के चिल्ड्रन होम भेज दिया

Exit mobile version