News Room Post

Raksha Bandhan 2023: देशभर में रक्षाबंधन की रौनक, कहीं बच्चों ने बांधी जवानों को राखी, तो कहीं बिक रहे कैदियों के बनाए रक्षा सूत्र

Raksha Bandhan 2023

नई दिल्ली। हर त्यौहार अपने साथ जोश और उमंग लेकर आता है। आज 30 अगस्त को राखी का त्यौहार मनाया जा रहा है। इस साल रक्षाबंधन का त्यौहार दो दिन (30 अगस्त और 31 अगस्त) मनाया जा रहा है। आज 30 अगस्त को पूरे दिन भद्रा रहेगा जो कि रात में खत्म हो रहा है। दो दिन रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2023) होने के कारण कई जगहों पर आज 30 अगस्त को राखी का त्योहार मनाया जा रहा है ऐसे में देशभर में इस त्यौहार की रौनक देखने को मिल रही है। चलिए आपको दिखाते हैं देशभर से रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के मौके पर सामने आए वीडियोज और तस्वीरें…

यहां देखिए रक्षाबंधन पर सामने आए फोटो-वीडियो

‘रक्षा बंधन’ त्योहार से पहले सूरत में ट्रैफिक अवेयरनेस ग्रुप और लायंस क्लब ने बनाई सबसे बड़ी फूड राखी की तस्वीर।

जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में भी रक्षाबंधन की रौनक दिखी। यहां चुरंदा गांव में महिलाओं ने नियंत्रण रेखा (LOC) पर BSF जवानों को राखी बांधकर रक्षाबंधन मनाया।

मध्य प्रदेश के उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर रक्षाबंधन के अवसर पर भस्म आरती के साथ ही खास पूजा-अर्चना हुई।

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सीआरपीएफ जवानों की कलाई पर राखी बांधती दिखीं स्कूल की छात्राएं।

जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्कूली बच्चों ने बांधी बीएसएफ जवानों को राखी।

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सीआरपीएफ जवानों की कलाई में महिलाओं ने बांधी राखी।

बारामूला जिले के बोनियार में रक्षाबंधन से पहले सैनिकों के लिए राखी बनाती महिलाएं।

महाराष्ट्र के ठाणे में बाजारों में सजे तरह-तरह की मिठाइयां और व्यंजन।

यूपी में महिला कैदियों द्वारा बनाई गई राखियों को बेचने के लिए जिला जेल में लगाया गया राखी स्टॉल।


कब है राखी और क्या है शुभ मुहूर्त (Raksha Bandhan 2023, Muhurat Time)

रक्षाबंधन का त्यौहार इस साल 2023 में दो दिन मनाया जाएगा। 30 और 31 अगस्त दोनों ही दिन राखी का त्योहार है। 30 अगस्त को पूरे दिन भद्रा रहेगा जो कि रात 9 बजकर 2 मिनट में समाप्त हो रहा है। ऐसे में लोग रात को 9 बजकर 2 मिनट के बाद राखी बांध सकते हैं। वहीं, जो लोग रात में राखी नहीं बांधना चाहते वो लोग अगले दिन 31 अगस्त को सुबह 7 बजकर 5 मिनट से पहले तक राखी अपने भाईयों को बांध सकते हैं।

पीएम मोदी

Exit mobile version