News Room Post

Viral Video: नदी में डूब रहा था बच्चा, तभी आ गया मगरमच्छ, फिर जो हुआ…

नई दिल्ली। आजकल सोशल मीडिया का इस्तेमाल ज्यादा बढ़ चुका है। बच्चे से लेकर बड़ों तक सभी सोशल मीडिया का इस्तेमाल आसानी से करने लगे हैं। यूं तो सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है जहां कब क्या वायरल हो जाए ये कहा नहीं जा सकता। कभी कोई फोटो हो तो कभी कोई वीडियो सोशल मीडिया पर छाया रहता है। आज हम आपके लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है एक ऐसा ही वीडियो लेकर आए हैं जिसे देखकर एक वक्त को आपकी भी सांसे थमी रह जाएंगी। दरअसल, ये वीडियो एक बच्चे के रेस्क्यू का है जिसके मगरमच्छ के बगल से ही रेस्क्यू टीम सही सलामत निकाल लेती है। इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक एक IRS अधिकारी @DrBhageerathIRS ने शेयर किया है और वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ‘एक असली हीरो वाला काम है चंबल की नदी, मगरमच्छ और फाइटर बच्चा, रेस्क्यू रेस्क्यू टीम को सलाम।’

वायरल हो रहे वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि एक बच्चा नदी में डूबता हुआ दिख रहा है और पानी बच्चे के गले तक है। बच्चा किसी तरह से अपनी गर्दन को पानी की सतह के ऊपर बनाए रखने के लिए लगातार कोशिश कर रहा है। इस बच्चे के पास में मगरमच्छ भी दिखाई देता है। बच्चा मगरमच्छ को देखते ही डर जाता है और चिल्लाने लगता है। इसी दौरान वहां पर रेस्क्यू टीम पहुंच जाती है और बच्चे को सुरक्षित पानी से बाहर निकाल लेती है। हालांकि ये वीडियो कब का है और कहां का है। इसकी कोई पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अब तक 15 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। तो वहीं, 3 लाख से ज्यादा इसको न्यूज़ मिल चुके हैं। जिस किसी ने भी इस वीडियो को देखा है हर कोई रेस्क्यू टीम के जज्बे को सलाम कर रहा है।

यहां देखें वायरल वीडियो…

Exit mobile version