News Room Post

Arunachal Misssing Youth: अरुणाचल से लापता युवक को चीनी सेना ने भारत को सौंपा, किरन रिजिजू ने दी जानकारी

missing youth

नई दिल्ली। बीते दिनों अरुणाचल प्रदेश से लापता हुए युवक को आखिरकार चीन ने भारत को वापस लौटा दिया है। इस बात की जानकारी खुद केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने एक ट्वीट करके दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, “चीनी पीएलए ने अरुणाचल प्रदेश के मिराम तारोन को भारतीय सेना को  वापस सौंप दिया है। अभी मेडिकल जांच समेत तमात उचित प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है।” गौरतलब है कि अरूणाचल प्रदेश का निवासी मिराम तारोन 18 दिसंबर को अपर सियांग जिले के जिदो गांव से लापता हो गया था। लापता युवक की उम्र 19 वर्षीय है। इससे पहले भी बुधवार को केन्द्रीय कानून मंत्री किरन रिजिजू ने लापता युवक से संबंधित ट्वीट किया था, “पीएलए जल्द ही युवक की रिहाई की तारीख और समय के बारे की जानकारी दे सकता है। लेकिन अभी हो रही देरी का कारण उनकी ओर होने वाला खराब मौसम और खराब स्थिति है।”

मिली जानकारी के अनुसार चीन ने 20 जनवरी को लापता युवक के अपने क्षेत्र में होने के बारे में सूचित किया था और साथ ही भारतीय अधिकारियों से उसकी पहचान के सत्यापन के लिए उचित विवरण की मांग की थी।

इसके जवाब में रिजिजू ने ट्विटर पर एक पोस्ट करते हुए कहा था, ” लापता युवक की पहचान की पुष्टि करने में चीनी पक्ष की सहायता के लिए, भारतीय सेना ने चीनी पक्ष के साथ व्यक्तिगत विवरण और फोटो साझा किए हैं।”

Exit mobile version